गंगा के बढ़ते जलस्तर से वरुणा उफान पर, सजग हुए चौकाघाट के पार्षद कर रहे क्षेत्र का मुआयना
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Gopal Jaiswal Contributors
Swarntabh Kumar 38
वाराणसी यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र, जहां गंगा उफान पर है। कई क्षेत्र डूबने की कगार पर है, तो कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस आया है। गंगा के बढ़ रहे जलस्तर के साथ-साथ गंगा की सहायक नदी वरुणा भी अपने पूरे आवेश में है। वरुणा का जलस्तर बढ़ जाने से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोग किसी तरह अपने आप को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, तो कई लोग पलायन को मजबूर हैं।
Source: https://bit.ly/2lSpAeZ
वरुणा के जलस्तर की वजह से यहां के कई क्षेत्र डूब गए हैं। वरुणा के कहर का अगर असर देखना हो तो वाराणसी के वार्ड संख्या 21 के चौकाघाट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ढ़ेलवरिया की स्थिति आपको इस बाढ़ की तबाही का मंजर बताने के लिए काफी है। आपको चारों तरफ बाढ़ का पानी ही पानी नजर आएगा। प्रशासन काफी सचेत है और साथ ही स्थानीय नेतृत्व भी अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिससे कि स्थानीय लोगों की तकलीफों को दूर किया जा सके।
इसी क्रम में चौकाघाट वार्ड के पार्षद गोपाल जयसवाल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पूरे इलाके का नौका से मुआयना किया। पार्षद गोपाल जयसवाल के साथ क्षेत्र का मुआयना जोनल अधिकारी मुन्ना श्रीवास्तव, वरुणा जोन के अधिकारी पीके त्रिवेदी और क्षेत्र के अन्य लोगों ने किया। गोपाल जयसवाल ने बताया की स्थिति गंभीर है किंतु उनका ये भरसक प्रयास रहेगा कि वह बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर पाए। उन्होंने इसके साथ में यह भी कहा कि प्रशासन भी हमारे साथ है और सचेत है और उन्होंने हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया है।
आपको यह बता दें कि काशी में लगातार गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से गंगा खतरे के निशान से अब दो सेंटीमीटर से भी ज्यादा ऊपर बह रही है। यहां खतरे का निशान 71.26 मीटर है जबकि इस निशान को पार कर गंगा अब से 71.28 मीटर पर बह रही है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा के बाद इसकी सहायक नदी वरुणा भी रुकने का नाम नहीं ले रही और उसके भी जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
इस मुश्किल भरे वक्त में काशी वासियों को विश्वास है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जाएगा। यहां स्थिति काफी मुश्किल है और लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। सोमवार की रात 11 बजे वाराणसी में जलस्तर 70.86 मीटर था जो आज सुबह बढ़कर खतरे के निशान को पार कर चुका है। विगत तीन सालों में यह गंगा का सबसे बढ़ा हुआ जलस्तर है, इससे पहले वर्ष 2016 में गंगा खतरे के निशान को पार कर गई थी। वर्ष 2016 से पहले भी 2013 में गंगा खतरे के निशान को पार करते हुए 72.63 मीटर तक पहुंच गई थी। पिछले 10 वर्षों में यह तीसरी बार हुआ है कि गंगा का जलस्तर अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। अब तक गंगा का सबसे बढ़ा हुआ जलस्तर 1978 में रहा है जोकि 73.90 तक पहुंच गया था और यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से ही वरुणा में भी जबरदस्त उफान है और काशीवासी वरुणा से ही ज्यादा परेशान हैं।