बस जरा सी बारिश से गुडगाँव हुआ बेहाल, लगातार हुई तो न जाने क्या होगा हाल ! बारिश और जाम से फिर बेहाल हुआ गुड़गांव, सड़कें हुई जलमग्न महाजाम के बाद एक
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Swarntabh Kumar 61
बस जरा सी बारिश से गुडगाँव हुआ बेहाल, लगातार हुई तो न जाने क्या होगा हाल !
बारिश और जाम से फिर बेहाल हुआ गुड़गांव, सड़कें हुई जलमग्न
महाजाम के बाद एक बार फिर थोड़ी देर की बारिश ने साइबर सिटी को हल्कान कर दिया है। बृहस्पतिवार की सुबह बारिश से जहां सड़कें जलमग्न हो गईं हैं, वहीं दिन भर भारी जाम का माहौल बना रहा। दिल्ली-गुडग़ांव एक्सप्रेस-वे पर बारिश शुरू होते ही वाहनों की रफ्तार थम सी गई।
इसके बाद राजीव चौक से मानेसर तक वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ा। सबसे बुरा हाल रहा आईएमटी मानेसर के औद्योगिक क्षेत्र का। यहां की सड़कों पर भारी जलभराव रहा। इस कारण कर्मचारी अपने कार्यालय में देरी से पहुंचे।
बारिश ने एक बार फिर से जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है। दावा किया जा रहा था कि महाजाम के बाद जलभराव और जाम से निपटने का भरपूर इंतजाम कर लिया है।
मगर इस बारिश ने यह साबित कर दिया है कि अभी भी स्थिति नहीं सुधरी है। जब थोड़ी सी बारिश में यह स्थिति है तो तेज बारिश में क्या होगा। शहर के आंतरिक भाग में भी दिन भर जाम का खेल चलता रहा। सोहना रोड, सेक्टर-56, इफ्को चौक और सेक्टर-15 अंडर से लेकर उद्योग विहार की सड़कें चोक रहीं।
उद्यमियों का कहना है कि आईएमटी की सड़कों पर जलभराव को देखकर नहीं लग रहा है कि स्थिति कुछ सुधरी है। उद्यमी डीएन त्रिपाठी ने कहा कि बारिश के बाद मानेसर की सड़कें जलमग्न हो गईं। हैरत की बात है बारिश का पानी सड़क से उतरने का नाम नहीं ले रहा था। जबकि प्रशासन ने दावा किया था कि अब सड़कों पर पानी नहीं ठहरेगा। मगर ऐसा नहीं हो रहा है।
लोग 30 से 40 मिनट फंसे रहे जाम में
बारिश के बाद सोहना रोड, सेक्टर-56 और इफ्को चौक पर लोग 30 से 40 मिनट तक जाम में फंसे रहे। हैरानी की बात है कि सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बाद भी लोगों को जाम से काफी दिक्कत हुई है। आईएमटी चौक और खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर भी लोग काफी देर तक जाम से परेशान रहें।
Source Amar Ujala - http://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/gurgaon-again-suffering-from-rain-and-traffic-jam-roads-are-full-of-water?pageId=6