एक बारिश में डूब गया गुड़गांव, दो-तीन दिन की कल्पना से ही घबरा जाता है मनझमाझम बरसे बदरा, लबालब हुई सड़केंगुड़गांव : साइबर सिटी में बृहस्पतिवार को जमकर
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Swarntabh Kumar 57
एक बारिश में डूब गया गुड़गांव, दो-तीन दिन की कल्पना से ही घबरा जाता है मन
झमाझम बरसे बदरा, लबालब हुई सड़कें
गुड़गांव : साइबर सिटी में बृहस्पतिवार को जमकर बदरा बरसे। रात को शहर में झमाझम बारिश हुई और दिन में भी बारिश हुई। बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर और कॉलोनियों में जलभराव के चलते आफत भी हुई। सड़कों पर जलभराव होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई। जिसके चलते कई जगहों पर जाम की स्थिति भी बन गई। राहत भरी खबर यह रही कि बारिश से दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर महाजाम नहीं लगा। ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त रहने के चलते लोगों को राहत मिली।
इन इलाकों में हुआ जलभराव
शहर के शिवाजी नगर, सेक्टर 10, हरी नगर, सेक्टर सात एक्सटेंशन, चार मरला कॉलोनी, मॉडल टाउन, ओम नगर, शांति नगर, सेक्टर 39, सेक्टर 46 सहित कई इलाकों में बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर हुआ जलभराव
दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर जलभराव होने के चलते मुसीबत खड़ी हो गई। खांडसा अनाज मंडी के आसपास कई फीट तक जलभराव हो गया। सर्विस लेन से गुजरने वाले लोग जलभराव होने के चलते फंस गए। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालक जलभराव होने के कारण परेशान हुए।
जलनिकासी के लिए जुटी निगम की टीम
गनीमत ये रही कि इस बार एक्सप्रेस वे पर जाम नहीं लगा। बारिश के तुरंत बाद सुबह से ही नगर निगम की टीम जलभराव वाले इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था में जुट गई। दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर भी नरसिंहपुर के आसपास नगर निगम की टीम ने सफाई की और बरसाती नालों को भी दुरुस्त करने का कार्य किया।
बारिश के बाद नगर निगम की टीमों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया था। जलभराव वाले क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था की गई, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही।
-अमित खत्री, अतिरिक्त निगमायुक्त, नगर निगम गुड़गांव।