खोजा गया हिंडन की सहायक नदी सपोलिया का उद्गम स्थल, किया जायेगा नक्शे में शामिल
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Swarntabh Kumar 100
निर्मल हिंडन अभियान अपनी गति के साथ आगे बढ़ रहा है. मेरठ डिवीजन के मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा यह अभियान सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस अभियान के पहले यात्रा के दौरान पुरका टांडा की जगह शिवालिक रेंज में बहने वाली बरसनी फॉल को हिंडन नदी के उद्गम स्थल के तौर पर चिन्हित किया गया था जो कि एक महत्वपूर्ण खोज है जिससे निर्मल हिंडन अभियान को सही दिशा मिल सकती है. इस महत्वपूर्ण खोज के बाद अब सपोलिया नदी की धारा को भी खोजा गया जो कि हिंडन की सहायक नदी है. इस खोज से भी इस अभियान को एक नई दिशा प्रदान की जा सकेगी.
आपको बता दें कि हिंडन नदी के पुनर्जीवन के लिए चल रहे अभियान के तहत 10 दिसंबर को निर्मल हिंडन टीम को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब हिंडन की सहायक नदी सपोलिया को खोजा गया. वास्तव में सपोलिया की धारा सैटेलाइट मैपिंग में तो थी पर इसके वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल पा रहा था. वैसे में नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन कांत त्यागी और निर्मल हिंडन की टीम के सदस्य इस धारा के उद्गम की तलाश में निकले जो कि सेटेलाइट मैपिंग में थी. इस धारा की खोज में लोगों को सफलता प्राप्त हुई और उन्होंने हिंडन की छोटी सहायक नदी सपोलिया की धारा को ढूंढने में सफलता प्राप्त की.
शिवालिक रेंज में हिंडन का उद्गम स्थल बरसनी फॉल को ढूंढने के बाद शिवालिक रेंज में ही सपोलिया नदी का उद्गम स्थल मिला. हिंडन की मुख्यधारा बरसनी फॉल की पश्चिमी दिशा से सपोलिया नदी निकलती है. लगभग 8 किलोमीटर की लंबी यह धारा सिर्फ शिवालिक के पहाड़ों में ही अपना सफर तय करते हुए कालूवाला टोंगिया गांव के समीप 3 किलोमीटर ऊपर जाकर हिंडन की धारा में मिल जाती है.
ऐसा माना गया है कि सपोलिया जैसी ही कुछ अन्य धाराएं भी हैं जोकि हिंडन में पानी के स्तर को बढ़ाने का कार्य करती हैं. सपोलिया घने जंगलों से गुजरती हुई साफ और स्वच्छ जल लेकर आगे बढ़ते हुए हिंडन में जा मिलती है. सपोलिया नदी बेहद ही टेढ़ी-मेढ़ी नदी है जिसके कारण इसके बहने का रास्ता भी बहुत संकरा है.
हिंडन को साफ करने के लिए उसकी सहायक नदियों पर भी काम करना जरूरी है. सपोलिया धारा की पहचान होने से हिंडन उद्गम की एक और प्रमुख धारा पर काम करना आसान हो जाएगा. इसी प्रकार की छोटी बड़ी धारा किसी नदी के उद्गम में मिलकर उसे एक बड़ा रूप प्रदान करती हैं. सपोलिया नदी की खोज के बाद अब इसे हिंडन के नक्शे में भी दर्शाने का कार्य किया जाएगा. लोगों का कहना है कि सपोलिया जैसी ही अन्य चार धाराएं और भी हैं जिनको जल्द ही पहचानने का काम पूर्ण किया जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि हिंडन नदी का एक संपूर्ण नक्शा तैयार किया जा सकेगा.