आईक्यू विसुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2018 - गुरुग्राम विश्व में सबसे प्रदूषित शहर, शीर्ष 50 प्रदूषित शहरों में से 25 हैं भारत में
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Deepika Chaudhary 34
भारत की आबोहवा इस कदर प्रदूषित हो चुकी है कि यहां खुल कर साँस लेना भी मुमकिन नहीं रहा. हाल ही में प्रकाशित की गयी आईक्यू विसुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट -2018 के अनुसार विश्व के सबसे प्रदूषित 50 शहरों में से 25 भारत के ही हैं. इस चौंकाने वाली खबर के अनुसार जहां गुरुग्राम दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, वहीँ दिल्ली (न.11) विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल है. सूची के अनुसार विश्व के सबसे प्रदूषित शहर सर्वाधिक भारत के ही हैं, जबकि चीन ने अपने बहुत से शहरों में वायु गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों में बड़ी सफलता प्राप्त की है. चीन की राजधानी बीजिंग, जो गत वर्ष इस सूची में शीर्ष पर थी, वह इस बार की सूची में 122वें स्थान पर आई है.
स्त्रोत - आईक्यू विसुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट -2018
आईक्यू एयरविसुअल और ग्रीन पीस की रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा का गुरुग्राम शहर वर्ष 2018 में प्रदूषक पीएम 2.5 की वार्षिक औसत सांद्रता 135.8 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पर विश्व में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला शहर है. आश्चर्यजनक रूप से यह आंकड़ा वर्ष 2017 की तुलना में सुधरा है, क्योंकि 2017 में यहां पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 की वार्षिक औसत सांद्रता 145.6 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर दर्ज की गयी थी.
इन सभी शहरों में वायु की गुणवत्ता का आकलन पीएम 2.5 कणों के आधार पर किया गया था. पीएम यानि पार्टिकुलेट मैटर वायु में घुलने वाले बेहद महीन कण होते हैं, जिनका आकर 2.5 माइक्रोग्राम से भी कम होता है. ये अति सूक्ष्म कण सांस के जरिये नाक और मुंह से फेफड़ों में चले जाते हैं और व्यक्ति को बीमार बनाते हैं. ग्रीनपीस के दक्षिण-पूर्व एशिया के कार्यकारी निदेशक येब सानो के अनुसार,
ग्रीनपीस इंडिया से पुजारिनी सेन ने वक्तव्य देते हुए कहा कि,
गत वर्ष जून, 2018 में प्रकशित विश्व बैंक और इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन की रिपोर्ट के अनुसार भी भारत में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से मात्र स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रत्यक्ष प्रभाव देखा गया. रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के कारण भारत का श्रम घाटा तकरीबन 55.39 बिलियन डॉलर दर्ज किया गया था, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 0.84% था.
गौरतलब है, जिस प्रकार देश भर में वायु प्रदूषण, नदी जल प्रदूषण जैसी समस्याएं गहरा रही हैं, सरकार को इस दिशा में कठोर कदम उठाने होंगे. अन्यथा इससे देश को स्वास्थ्य और आर्थिक नुकसान तो झेलने ही होंगे, साथ ही वैश्विक तौर पर भारत की छवि भी इससे खतरे में पड़ जाएगी.