जोल्हा उत्तरी वार्ड में डेंगू से बचाव के लिए किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Indra Dev Patwa Contributors
Amit Singh
Deepika Chaudhary 0
डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के चलते नगर निगम वाराणसी के माध्यम से जोल्हा उत्तरी वार्ड में पार्षद इन्द्र देव पटवा वार्ड में विभिन्न स्थानों पर एंटी-लार्वा दवाई का छिड़काव करवा रहे हैं, जिससे वार्डवासी इस जानलेवा बीमारी के प्रकोप से बचे रहे. गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना का प्रकोप समस्त विश्व झेल रहा है और भारत में इसके मरीजों की संख्या 60 लाख से भी अधिक है, ऐसे में यदि मौसमी बीमारियों का आतंक भी फैल जाएगा तो मामला गंभीर हो सकता है। जिससे चलते एहतियातन मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए पार्षद प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव और गंदे पानी की वजह से मच्छरों का पनपना भी बढ़ता है, जो डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के तेजी से पैर पसारने कारण बनता है. भले ही डेंगू बुखार शुरूआती अवस्था में सामान्य सा लगे किन्तु यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया जाये अथवा गलत इलाज हो जाये तो डेंगू बुखार जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है. पार्षद इन्द्र देव पटवा ने दवा छिड़काव के साथ ही वार्डवासियों से अपील की कि कहीं भी पानी का जमाव न होने दें और यदि घर के आस पास कहीं पानी एकत्रित हो रहा हो, जिसे निकाल पाने में असमर्थ हों तो पेट्रोल की कुछ बूंदों का छिड़काव वहां करें और पार्षद को सूचना देकर एंटी- लार्वा का स्प्रे कराने के लिए भी कहें. साथ ही उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता और सैनिटाईजेशन से जुड़ी आदतें अपनाने की भी अपील की।