नाम – उमर शरीफ़
पद – पार्षद प्रतिनिधि
(सपा), वार्ड- 89, कोपरगंज, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183736
परिचय –
समाजसेवा से राजनीति की
दिशा में कदम रखने वाले उमर शरीफ़ समाजवादी पार्टी के अनुभवी नेता व कार्यकर्ता
है. वर्तमान में वह कानपुर के वार्ड- 89, कोपरगंज से पार्षद प्रतिनिधि हैं तथा उनकी
पत्नी साइमा परवीन वार्ड की पार्षद हैं. अपना निजी व्यवसाय होने के साथ ही उमर जी
लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे, जिससे क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता
बढ़ी और क्षेत्र की जनता के कहने पर ही उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
राजनीतिक सफ़र –
करीब 20 वर्षों से
राजनीति में सक्रिय उमर शरीफ़ जी ने अपने सफ़र की शुरूआत जनता की समस्याओं को
उठाते हुए की. उनके वार्ड में बिजली की समस्या थी, जिसके लिए वह दिन- रात कार्य
करते रहते थे. यहीं से उनमें जनसेवा की भावना जाग्रत हुई. इसके बाद वह लोगों की छोटी- बड़ी समस्याओं के लिए कार्य करते रहे. उनकी इस भावना को देखते हुए
क्षेत्र के लोगों ने उनसे राजनीति में आने की अपील की. जिसके बाद उन्होंने सबसे
पहले निर्दलीय ही पार्षद का चुनाव लड़ा, प्रथम प्रयास के बावजूद इस चुनाव में वह
द्वितीय स्थान पर रहे. हार के बावजूद उमर जी निरंतर समाज से जुड़े रहे और जनसेवा
के कार्य करते रहे. जिसके परिणामस्वरूप जब वह दोबारा पार्षदी का चुनाव लड़े तो
जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन देते हुए पार्षद निर्वाचित किया.
क्षेत्रीय मुद्दें –
उमर के अनुसार, वार्ड
के विकास में सबसे बड़ी बाधा है बजट व पर्याप्त संसाधनो का अभाव. इसके साथ ही सफाई
कर्मचारियों की बड़ी संख्या में कमी है. सरकार द्वारा हर वार्ड में पांच अतिरिक्त
कर्मचारी देने को कहा गया था, किन्तु अभी तक उनकी भर्ती नहीं हुई. जिसके चलते
उन्होंने सफाई नायक को हटाने के लिए 10-12 प्रार्थनापत्र भी दिए हैं, किन्तु उन पर
कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावा विपक्ष का पार्षद होने की वजह से भी उन्हें कई
समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
प्रमुख कार्य –
वार्ड के कार्यों को लेकर
उमर जी का कहना है कि बजट न होने के चलते वार्ड के कई कार्य अटके पड़े हैं. बावजूद
इसके उन्होंने अपनी निधि से वार्ड में वाटर लाइन डलवाने जैसे कई कार्य करवाए हैं.
निगम से पार्षदों को अभी तक 25 लाख का ही बजट दिया गया है, जिसमें वह 2-4 गलियों
का आधा- अधूरा निर्माण ही करा पाए हैं. वहीं अगले बजट में भी 40 लाख रूपये देने की
ही बात की जा रही, जो कि सपा सरकार की तुलना में काफी कम है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर
विचार –
राष्ट्रीय मुद्दों पर उमर
जी का मानना है कि वर्तमान में देश का सबसे बड़ा मुद्दा देश के व्यापार की बदहाल
स्थिति है. सरकार की नीतियों से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. प्रदेश सरकार
द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के स्लाटर हाउस बंद करा दिए गए थे, जिससे सैंकड़ों
व्यापारियों को नुकसान हुआ व हज़ारों लोग बेरोजगार हो गए. वहीं जीएसटी आदि को लेकर
सरकार की सख्त नीतियों से व्यापारी वर्ग में काफी ज्यादा नाराज़गी है. सरकार को
समझना होगा कि देश के व्यापार में हानि से अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.