नाम : सुनील सोनकर
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड – 6, सरसौली(वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183893
परिचय
सुनील सोनकर जी मूल रूप से सरसौली, वाराणसी के निवासी हैं और मात्र तीन वर्षों के अनुभव के साथ स्थानीय विकास की दिशा में प्रयासरत हैं. भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यरत सुनील जी वर्ष 2016 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनकर वार्ड 6 सरसौली से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
सुनील जी के अनुसार उनके मन में प्रारम्भ से ही समाज से जुड़कर
कार्य करने की इच्छा थी, समाज कल्याण के भाव को मुखर करने के उद्देश्य से ही
उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
सीवर समस्या को वार्ड की सबसे बड़ी समस्या मानते हुए सुनील जी का
कहना है कि वैसे तो उनके क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं हेतु विकास कार्य सतत रूप
से चलता ही रहता है, किन्तु सीवर समस्या को लेकर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया
है.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास को दुरुस्त करने हेतु अपने कार्यकाल के अंतर्गत सुनील
जी ने क्षेत्र में सड़कों, सीवर, स्वच्छता आदि की दिशा में कार्य कराया है. साथ ही कॉलोनियों
में सड़क निर्माण कार्य भी उन्होंने कराया है और आगे भी यह विकास कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
राष्ट्रीय मुद्दों पर सुनील जी का कहना है कि वैसे तो वर्तमान सरकार के अंतर्गत सभी कुछ सुचारू रूप से चल रहा है, किन्तु अभी भी संविधान के 74वें संशोधन के अंतर्गत परिवर्तन करके पार्षदों को मजबूती देनी आवश्यक है, क्योंकि स्थानीय सुदृढ़ता से ही देश भी प्रगति करेगा और एक जन प्रतिनिधि ही अपने क्षेत्र को बेहतर रूप से समझ सकता है.