पद : साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, गाज़ियाबाद
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184063
परिचय
मनमोहन गामा समाजवादी पार्टी के एक ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिनका मकसद राजनीति में रहते हुए समाज के लिए कार्य करना रहा है. उनका पैतृक गांव बिहार का सीतामढ़ी है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं हो पाने की वजह से उनकी शिक्षा मात्र दसवीं तक ही हो पाई. उन्होंने पटना में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई की है.
इनके पिता ट्रक ड्राइवर थे और परिवार में मनमोहन गामा के साथ चार भाई और थे, जिससे परिवार की रोजी-रोटी काफी मुश्किल से चल पाती थी. ऐसे में किसी कि सलाह पर रोजगार के लिए वें दिल्ली आ गए. दिल्ली आने के बावजूद मनमोहन गामा को एक महीने तक बेरोजगार ही रहना पड़ा और उन्हें नौकरी नहीं मिली मिली. ऐसे में छोले कुलचे की एक दुकान के सामने से गुजरते वक्त उन्होंने किसी सरदार जी को अभिनंदन किया और उन्होंने बातचीत करके मनमोहन गामा को नौकरी पर रख लिया.
राजनीतिक पर्दापण –
मनमोहन गामा की राजनीति की शुरुआत वर्ष 1998 से ही हो गई थी, किंतु उन्होंने वर्ष 2000 में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और तब से अब तक वह समाजवादी पार्टी में ही विभिन्न पदों पर रहकर कार्य करते रहे हैं. मनमोहन गामा बताते हैं कि समाजवादी पार्टी में आने की एक खास वजह रही है. उन्होंने तब राम मनोहर लोहिया की जीवनी और उनकी कुछ किताबें पढ़ी थी, साथ ही वह जयप्रकाश नारायण के समाजवाद से बेहद प्रभावित थे और इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया.
उन्होंने सर्वप्रथम सपा वार्ड 44 के उपाध्यक्ष पद पर रहकर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2000 से 2009 तक सपा महानगर सचिव बनकर अपने जिम्मेदारियों को निभाया. 2009 से 2010 तक वह सपा ट्रांस हिंडन अध्यक्ष बने. इसके बाद उन्हें 2010 से 2018 तक सपा मजदूर सभा में महानगर अध्यक्ष के पद पर रहकर जिम्मेदारियों को निभाने का मौका मिला. इसके बाद वह 2018 से अभी तक साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष पद पर रहकर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं.
यही नहीं मनमोहन गामा के कार्य से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद विधानसभा के पूर्व मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उनसे मनमोहन गामा को संगठन में अहम जिम्मेदारी देने की मांग की है. उन्होंने अखिलेश यादव के सामने यह बात रखी कि गामा काफी मेहनती और संघर्षशील युवा नेता हैं, जो कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं और ऐसे में उनको एक अहम जिम्मेदारी देने का वक्त आ गया है.
मनमोहन गामा ने समाजवादी पार्टी में रहते हुए कई आंदोलनों में और कई संघर्षों में अपनी अहम भूमिका निभाई है. उनके मुताबिक एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना था उसका उन्होंने कई लोगों के साथ मिलकर उनसे पहले ही उद्घाटन कर दिया क्योंकि उनका मानना था कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में ही यह एलिवेटेड रोड बन चुका था. पूर्वांचल क्षेत्र के होने की वजह से मनमोहन गामा का क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है और राजनीतिक मसलों पर उनकी पकड़ मजबूत है.