नाम : लकी वर्मा
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-62, लक्सा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड : 71183857
परिचय
वाराणसी के वार्ड 62, लक्सा से पार्षद पद पर कार्यरत लकी वर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति का हिस्सा रहें हैं. पेशे से अधिवक्ता लकी वर्मा ने बी.एस.सी. की शिक्षा ग्रहण करने पश्चात एल.एल.बी तक शिक्षा प्राप्त की है. विद्यार्थी जीवन से राजनीति में प्रवेश करने वाले लकी वर्मा विद्यार्थी परिषद से छात्र उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
राजनीतिक पर्दापण
छात्र जीवन से ही आर.एस.एस के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे लकी वर्मा वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 62 से बतौर पार्षद चुने गए और तब से वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले ही पार्षदी का चुनाव लड़ा और हमेशा पार्टी के विस्तार के लिए कार्य किया है.
सामाजिक अगुवाई –
लकी वर्मा के अनुसार उनका आरम्भ से ही सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ने की ओर रुझान रहा है. उनका मानना है कि राजनीति एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा व्यक्ति समाज के विकास में भी अपना योगदान दे सकता है. इसी ध्येय से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
लकी वर्मा के अनुसार उनके क्षेत्र में झडूमंडी व लक्ष्मीकुंड ये दो मलिन बस्तियां है, जहां पर घनी आबादी निवास करती है. उन बस्तियों में स्थानीय निवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों व सीवरेज इत्यादि से जुड़ी समस्याएं भी काफी अधिक हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने जर्जर हालत में पड़ी सड़कों का निर्माण कार्य कराया. जिससे आमजन के अवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो.
उन्होंने मलिन बस्तियों में भी काफी विकास कार्य कराए हैं और साथ ही जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने की दिशा में कार्य करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में सीवर लाइनें डलवाई.
इसके अलावा लकी वर्मा ने क्षेत्र में स्थित रामकुंड पोखर में सीढ़ी की व्यवस्था कर कुंड का नवीनीकरण कार्य भी संपन्न कराया.
उन्होंने साथ ही महाराणा प्रताप पार्क का सौन्दर्यकरण कराया. पार्क में रैलिंग लगवाई व पौधारोपण कार्य भी किया. इसके अतिरिक्त अभी भी अन्य विकास कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लकी वर्मा का मानना है कि वर्तमान सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उनके अनुसार सरकार ने देश की सबसे बड़ी समस्या धारा 370 को समाप्त किया. आगे भी सरकार इसी प्रकार से राम मंदिर के निर्माण के लिए भी सफल प्रयास करेगी.