नाम : कुसुमलता
पद : पार्षद (भाजपा) मोहितसमगंज, वार्ड-58, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184389
परिचय
समाज के हित के लिए
प्रयासरत कुसुम लता मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली हैं. परन्तु उनका विवाह
प्रयागराज में हुआ, जिसके चलते वर्तमान में उनका निवास स्थान व
कार्यक्षेत्र प्रयागराज ही है. उनके पिता जी सामाजिक कार्यों में संलग्न रहे हैं, उन्हीं को देखते हुए कुसुम लता की रूचि समाज से जुड़े विकास कार्यों में रहती
थी.
कम उम्र में ही कुसुम लता
का विवाह होने पर एक गृहणी के तौर पर उन्होंने अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाते
हुए, स्थानीय लोगों की समस्याओं का समझने का प्रयास किया. उनके
पति रिटायर्ड इंजनियर रहे हैं, उन्होंने तथा आमजन ने कुसुम लता को राजनीतिक
क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया. जिसके परिणाम स्वरुप वर्तमान में
कुसुमलता मोहितसमगंज, वार्ड-58, प्रयागराज में पार्षद पद
पर कार्य कर रही हैं.
राजनीतिक पर्दापण
कुसुमलता ने अपने
राजनीतिक सफ़र की शुरुआत वर्ष 1995 में निर्दलीय चुनाव में भागीदारी कर की थी, इससे पूर्व वर्ष 1989 में वह लाइफ क्लब से जुडकर समाज सेवा
के कार्यों में भागीदारी देती थी. वर्ष 1995 में जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो उन्हें
असफलता प्राप्त हुई.
इसके बाद वर्ष 2000 में उन्होंने
एक सड़क हादसे में दुर्घटना होने के चलते चुनाव में भागीदारी ली ली. वर्ष 2006 में
पुनः उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करते हुए जनता के समर्थन से सफलता
प्राप्त की और तब से वर्ष 2006 तथा 2012 और वर्तमान में भी वह निरंतर पार्षद पद पर
कार्य कर रही हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
स्थानीय पार्षद कुसुमलता
के अनुसार क्षेत्र में नई सीवरलाइन डलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलकल विभाग ने बिना किसी की सलाह लिए पुरानी लाइन के ऊपर ही नई सीवर लाइन डाल दी हैं. जिसके कारण कनेक्टिविटी में भी परेशानी आ रही है. साथ ही उनके साथ सफाई
कर्मचारी भी ठीक से काम नही करते, वह अपने क्षेत्र के कर्मचारियों से सफाई कराती
हैं.
इसके अलावा एडीए ने नालियों का निर्माण कराया जिसमें बेहद ख़राब मेटेरियल का प्रयोग किया गया, जिसके कारण अब उसमें ओवरफ्लो की दिक्कत आ रही है. नालियों की स्थिति बेहद ख़राब है. वह उनके सुधार कार्य के लिए भी प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य
कुसुमलता ने पार्षद पद के
लिए चुनाव लड़ने से पूर्व लोगों से वादा किया की वह क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या 350
फीट के नाले को पूरी तरह सीसी रोड़ से कवर कराएंगी. इसी के चलते वह अपने कार्यकाल
की सबसे बड़ी उपलब्धि इस नाले पर सीसी रोड़ के निर्माण को मानती हैं.
उनके अनुसार क्षेत्र में
नाले की ख़राब स्थिति के कारण पानी एक ही जगह जमा हो जाता था जो क्षेत्र में कई
बीमारियों को जन्म दे रहा था. उन्होंने अपने प्रयास से लोगों को इस समस्या से
निजात दिलायी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
अपने क्षेत्र की टूटी-फूटी गलियों की हालत भी ठीक करायी. साथ ही लोगों के लिए
पेयजल की व्यवस्था भी उन्होंने अपने कार्यकाल में करायी. साथ ही क्षेत्रवासी यदि
किसी परेशानी से जूझ रहें होते हैं तो कुसुमलता उनकी समस्या को दूर करने का पूरा
प्रयास करती हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
कुसुमलता के अनुसार वर्तमान
सरकार के प्रयासों से भ्रष्टाचार जैसी प्रमुख समस्या में भी काफी हद तक सुधार आया
है. यदि इसी प्रकार प्रयास किया जाए तो एक दिन यह समस्या खत्म भी हो सकता है.
परन्तु उसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने होंगे.