नाम : ज़माल अंसारी
पद : पार्षद प्रतिनिधि (सपा), बंधू कच्चीबाग, वार्ड-89, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184140
परिचय
वाराणसी के बंधू कच्चीबाग वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि पद पर कार्यरत ज़माल अहमद पेशे से अधिवक्ता हैं साथ ही वह काफी वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश करने से पूर्व ही उन्होंने आमजन की सहायतार्थ वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनवाना तथा उनकी समस्याओं को समझना प्रारंभ कर दिया था. इसी सेवा भावना की वजह से जनता ने उन्हें सहयोग देते हुए राजनीति में सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया.
वर्ष 2013 में सभासद पद पर सेवाएं देते हुए उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए. वर्तमान में महिला सीट होने के कारण उनकी भाभी दरक्सा पार्षद पद का निर्वहन कर रही हैं तथा वह बतौर पार्षद प्रतिनिधि उन्हें सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जनसेवा के भाव से राजनीति में प्रवेश करने वाले ज़माल अंसारी को लोगों की सेवा करना बहुत अच्छा लगता था. इसी ध्येय से उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर सभासदी का चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की. तत्पश्चात उन्होंने अपनी भाभी को भी राजनीति में प्रवेश कराकर सामाजिक कार्यों में संलग्न होने के लिए प्रेरित किया.
इसके बाद दरक्सा ने ज़माल अंसारी के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी से जुड़कर राजनीति आरंभ की. वर्तमान में वह इसी पार्टी से पार्षद पद पर स्थानीय विकास के लिए प्रयत्नशील हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वार्ड की सबसे बड़ी समस्या सीवर से जुड़ी है. जिस पर अभी तक भी कोई कार्यवाही नही की गई है. इससे पूर्व 21 दिनों तक सीवर का गन्दा पानी सड़कों व गलियों में जमा होता रहा. जिसके चलते क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी और गंदे पानी को निकलने का रास्ता न होने की वजह से पानी का जमाव एक ही जगह हो जाता है जो क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियों को जन्म दे रहा है. सभी अधिकारी इस समस्या से अवगत हैं परन्तु इस समस्या पर कोई भी गौर नही देता.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड में अवागमन की व्यवस्था सुचारू करने हेतु ज़माल अंसारी ने अभी तक कईं स्थानों पर कच्ची गलियों व सड़कों को ठीक कराया. साथ ही उन्होंने पानी की उचित निकासी के लिए भी अधिकारीयों को पत्रों के माध्यम से अवगत करवाया तथा इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सफाई की भी उचित व्यवस्था कराई.
इसके अलावा वह पुराने नाले की सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराने, बिजली संबंधी समस्याओं, सड़क इंटरलॉकिंग, स्वच्छता इत्यादि मुद्दों का निवारण करने की दिशा में प्रयत्नशील हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर ज़माल अंसारी का कहना है कि देश में अहम मुद्दा असमानता का है. देश के नागरिकों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए. परन्तु यहां पर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए.