Name : Jainam Alvi
Designation : Leader, Indian Union Muslim League
Program Associated : The Search for Political Innovators
जैनम अलवी जी एक सामाजिक व
राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं व वह इंडियन मुस्लिम लीग की सदस्य भी हैं उन्होने
गाजियाबाद से मेयर का चुनाव भी लड़ा था जिससे वह काफी लोकप्रिय हुई थी. जैनम जी का
ससुराल मेरठ के मसूरी गाँव में हैं परंतु हाल में वह गाजियाबाद में रह रही हैं.
उन्होने कक्षा पाँच तक ही
शिक्षा ग्रहण की हैं, गाजियाबाद आने के बाद वह कई
जगह किराए पर रही परंतु कुछ दिन बाद उन्होने स्वयं का घर खरीद लिया व वह भी
कंपनियो भी वेंडोरिंग का कार्य करने लगी. उसके पश्चात उन्होने सभासद का चुनाव लड़ा
व इन सब कार्यों को करते हुए उन्होने अपने परिवार व गृहस्थी का भी पूर्ण ख्याल
रखा.
राजनीति में आने का मन
उन्होने तब से बना रखा था जब उनके मौहल्ले में राजनेता आकर विकास कार्य का
निरीक्षण करते थे, जमीन से जुड़ा होने की वजह से उनको आम जनता की
दिक्कतों का इल्म बखूबी था इसलिए उन्होने सभासद का चुनाव लड़ा.
सभासद चुनाव में जैनम अलवी
के मुख्य एजेंडे थे हर स्थान पर महिलायों के लिए शौचालय, गंदगी, पानी की कमी, शहर में गंदगी होने के बावजूद
सफाई कर्मचारियों का नियमित अपना कार्य न करना, गरीब लोगों की ज्यादा आमदनी न होने की वजह से उनके बच्चों
को विद्यालय की सुविधा न मिल पाना उनके लिए ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूलों की
सुविधा मुहैया करवाना ताकि वह अपने पैरो पर खड़े हो सके.
जैनम अलवी के तहत देश के
विकास में कुछ चीजे रोड़ा हैं जैसे बेरोजगारी, रोजगार
न होने से न जाने कितने युवा भटकते घूम रहे यही युवा देश का भविष्य हैं इसीलिए
इनको रोजगार प्रदान करना आवश्यक हैं। जैनम अलवी महिलायों के लिए एक मार्गदर्शक हैं
समाज सेवा के लिए.