नाम : हरिनाथ पासी
पद : पार्षद प्रतिनिधि (बसपा), सहादतगंज, वार्ड-3 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184101
परिचय
हरिनाथ पासी, अयोध्या के सहादतगंज वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. युवावस्था से ही हरिनाथ ने सामाजिक कार्यों में योगदान देना आरंभ कर दिया था. उन्होंने बी.ए तक की शिक्षा ग्रहण की है. वर्तमान समय में महिला आरक्षित सीट होने के चलते उनकी पत्नी मीरा सहादतगंज, वार्ड-3 अयोध्या से पार्षद पद पर सेवाएं दे रही हैं और हरिनाथ पासी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विकास कार्यों में उन्हें सहयोग प्रदान कर रहें हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जनहित के कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हरिनाथ पासी काफी समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें हैं. इसके साथ ही इससे पूर्व वह क्षेत्र के सभासद भी रह चुके हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत बहुजन समाज पार्टी से की थी तथा आज भी इसी पार्टी से राजनीति में संलग्न हैं. आरंभ से ही राजनीति व सामजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए हरिनाथ पासी ने लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को समझा तथा उनके निवारण हेतु प्रयास करते हुए लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
हरिनाथ पासी के अनुसार उनके
क्षेत्र में कोई खास समस्या नही है, जिसका कारण समय
से समस्याओं का निदान होना है. उनके क्षेत्र में जहां सड़कें नही बनी वहां सड़क
निर्माण का कार्य चल रहा है, साथ ही सरकार
द्वारा लागू की गयी आवास योजना से भी क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहें हैं. इन सबके
अतिरिक्त जो भी समस्याएं क्षेत्र में होती है, उन पर पार्षद द्वारा विकास कार्य होता
रहता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत हरिनाथ पासी ने सभी सड़कों व गलियों की व्यवस्था सुचारू कराई. जिससे आमजन को आवागमन में असुविधा न हो. इसके साथ ही उन्होंने जनता की सुविधा के लिए जनपथ का भी निर्माण कराया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर उनके अनुसार वर्तमान सरकार अपने अथक प्रयासों से देश की समस्याओं को दूर करने में लगी है. इसीलिए हम सभी को सरकार का साथ देना चाहिए. सभी कार्य पहले से बेहतर हो रहें हैं. साथ ही सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं से सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं.