नाम : धीरज कुमार
पद : पार्षद प्रतिनिधि (सपा), वार्ड 2, लोको छित्तूपुर,
वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183891
परिचय
राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय धीरज
कुमार जी वार्ड 2 लोको छित्तूपुर, वाराणसी के निवासी हैं. स्नातक तक शिक्षित धीरज जी समाजवादी पार्टी के अंतर्गत
राजनीति में सक्रिय हैं तथा विगत छह बार से लोको छित्तूपुर वार्ड से पार्षद पद पर
अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. वर्तमान में उनकी माताजी श्रीमती प्रभावती देवी महिला
सीट से पार्षद चुनी गयी हैं और धीरज जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में स्थानीय विकास
में योगदान दे रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 15-16 वर्ष से राजनीति के
जरिये समाज सेवा कर रहे धीरज जी आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं में उनकी सहायता
करते आए हैं, जिसके चलते उन्हें जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनने के लिए
प्रोत्सहित किया और तभी से वें पार्षद के रूप में जनता के लिए विकास कार्य कर रहे
हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
धीरज जी के अनुसार पहले उनके क्षेत्र में सीवर, पेयजल, स्वच्छता
इत्यादि से जुड़ी बहुत सी मूलभूत समस्याएं थी, किन्तु अपने कार्यकाल के दौरान
उन्होंने लगभग 50 फीसदी सीवर समस्या पर कार्य करवा दिया है और बाकी पर भी कार्य चल
रहा है.
साथ ही क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े मुद्दे यानि पेयजल सप्लाई की समस्या पर भी धीरज जी ने कार्य कराया है. साथ ही क्षेत्र में गलियां बनवाने से लेकर बिजली व्यवस्था और सफाई व्यवस्था का प्रबंध भी बेहतर करने की दिशा में उन्होंने काफी प्रयास किया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
74वें संविधान संशोधन को
उचित प्रकार से लागु नहीं करने को धीरज जी सबसे बड़ी समस्या मानते हैं, उनके अनुसार
माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि इस अधिनियम में संशोधन कर पार्षदों की
तनख्वाह बढ़ाई जाएगी, जिसपर कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी है. उनका मानना है
कि यदि देश में जनता के प्रतिनिधि को ही मजबूती नहीं मिलेगी तो देश का विकास भी
बाधित होगा.