नाम : अनुराधा गुप्ता
पद : फाउंडर, पृथ्वी इनोवेशंस, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71182997
अनुराधा गुप्ता : परिचय -
अनुराधा गुप्ता जी पृथ्वी को सुरक्षित, हरीतिमा युक्त, स्थायी एवं स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास करते हुए एक पर्यावरणविद के रूप में लखनऊ जिले में कार्यरत हैं। मूल रूप से अनुराधा जी पृथ्वी इनोवेशंस नामक संस्था की फाउंडर हैं, जो पंचतत्वों को बचाने एवं धरती के उचित संरक्षण की दिशा में कार्यरत एक संस्था हैं. इन्होंने गोमती नदी को बचाने एवं स्वच्छ रखने के लिए बहुत से प्रयास किये हैं, जो आज भी अनवरत जारी हैं।
पृथ्वी इनोवेशन सभी वर्गों को जोड़ कर जीवन को संरचनात्मक रूप से जीने एवम पृथ्वी के संरक्षण का व्यापक रूप से कार्य करके करता है। वर्तमान में पृथ्वी इनोवेशन समाज को विभिन्न स्तरों पर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। पृथ्वी उत्सव, पृथ्वी दिवस, पृथ्वी यात्रा जैसे असंख्य अभियानों के माध्यम से अनुराधा जी आज समाज में पर्यावरण के प्रति लोगों को निरंत्तर सचेत करने का कार्य कर रही हैं।
पर्यावरण को जीवन देने के लिए अथक प्रयास -
अनुराधा जी ने अपनी समिति की शुरुआत पृथ्वी को गंदगी मुक्त बनाने एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए की। इससे जुड़े कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी न करने के प्रति लोगों को जागरूक बनाते हैं, जिसके अंतर्गत ऊर्जा, जल संरक्षण, मौसम परिवर्तन, भोजन की बर्बादी रोकना प्रमुख हैं।
अन्न की बर्बादी को रोकने के लिए पृथ्वी इनोवेशन ने अलग से –“ Be food wise , leave no food print” नामक अभियान चलाया जिससे यह संस्था खाने की बचत एवम जरूरत मंदों तक खाने को पहुँचाने का कार्य कर रही है।
गोमती नदी को बचाने के लिए गोमती गाथा करने हेतु 4 कार्यशालाओं की शुरुआत पृथ्वी इनोवेशन्स द्वारा की गयी। जिनमें से तीन कर्मशाला, अभिव्यक्ति शाला , भक्ति शाला हैं। गोमती नदी को पूर्णत स्वच्छ एवं निर्मल बनाना पृथ्वी इनोवेशन्स का मुख्य लक्ष्य है, जिसके तहत लगातार घाटों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य चलाया जा रहा हैं।
इनका प्रयास है कि नदी के किनारे पर पीपल, बरगद, पाकड़ जैसे प्राचीन पेड़ों को नदी के किनारे लगा कर सजावट की जाए। जुलाई से सितंबर तक चलने वाले वन महोत्सव में प्रकृति को बचाने व सुनियोजित करने का पूर्ण प्रयास किया जाता हैं, इसके अंतर्गत प्राचीन पंचवटी एवं नक्षत्र शाला जैसी प्राचीन धरोहरों को जाग्रत करने का कार्य करते हैं।
राजनीतिक परिवर्तन पर एक विचार –
समाज को जागरूक करने का निरन्तर प्रयास पृथ्वी इनोवेशन
संस्था कर रही है। वहीं इसकी फाउंडर अनुराधा जी का मानना है कि राज्य सरकार एवं केंद्र
सरकार लोगों के अंदर जागरूकता एवं कार्यशीलता का प्रचार- प्रसार करती रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में ये प्रयास सरकार द्वारा लगातार हो रहा है। प्लास्टिक बैग के कम इस्तेमाल की ओर भी यदि कार्य किया जाए तो एक छोटे कदम के तौर पर भी प्रकृति को संरक्षित किया जा सकता हैं।
सामाजिक परिवर्तन एक शुरुआत –
समाज मे परिवर्तन की दृष्टि से अनुराधा जी का मानना है कि यदि समाज को स्वस्थ बनाना है , तो सबसे पहले हमारे विचार स्वस्थ करने होंगे। इसके लिए सभी को एकजुटता
से कार्य करना होगा। समाज मे जागरूकता लानी होगी ताकि कोई भी नकारात्मक परिवर्तन न
हो। समाज मे हरियाली रहे, तभी समाज अच्छा, स्वस्थ एवं प्रगतिशील होगा।