Dr. PromodKumar Sharma
Part of Article - Dr. PromodKumar Sharma
डॉ प्रमोद कुमार शर्मा एक ऐसे सामाजिक चिंतक, समाजिक पैरोकार जिसने निस्वार्थ भावना से प्रकृति को सजाने-संवारने में अपनी उम्र की लगभग आधी से ज्यादा अवधि पार कर ली है मगर इसके बावजूद भी यह अभी न थके हैं, न ही रुके हैं. सहारनपुर के निवासी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा पेशे से शिक्षक रहे हैं, काफी लंबे समय तक शिक्षण कार्य में संलग्न डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर और भूगोल विभाग के अध्यक्ष के पद पर भी आसीन रहे हैं. इस दौरान उन्होंने काफी शोध कार्य भी किए हैं.एक पर्यावरणविद होने के नाते डॉक्टर प्रमोद कुमार शर्मा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं- राष्ट्रीय जल बिरादरी के संयोजक हैं, तो पर्यावरण पहरी के सदस्य, पांवधोई बचाओ समिति के उपसचिव हैं, तो दूसरी ओर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य भी. यही नहीं हाल ही में स्मार्ट सिटी परियोजना में भी इन्होंने सलाहकार के तौर पर कार्य किया है. जी हां, एक साथ इतने सारे संगठन में इनकी भागीदारी है, मगर यह यहीं नहीं रुकते, अभी हाल ही में निर्मल हिंडन अभियान के तहत मेरठ मंडल के मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार द्वारा बनाई गई स...