Bachpan Bacho Joota Pehnao - An Initiative by Department of Mass Communication Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow
Part of Article - Bachpan Bacho Joota Pehnao - An Initiative by Department of Mass Communication Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow
बचपन बचाओ- जूता पहनाओ मुहीम की शुरुवात करते हुए आज जब पत्रकारिता के विद्यार्थिओं से बात की तो लगा की भारत में अभी भी कुछ कर गुजरने की तमन्ना लोगों में है. इस मुहीम के तहत हम सभी से दान लेकर हर सप्ताह जरूरत मंद बच्चों को जूता प्रदान करेंगे. इस तपती गर्मी में हमारा प्रयास है की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर या तो नया जूता व पुराना जूता दान में मांगेंगे और उसे गरीब बच्चों और कामगार लोगों में बाँट देंगे . हम आपसे निवेदन करते है की हमारी इस मुहीम से जुड़कर ज्यादा लोगों तक इस बात को पहुंचाने का प्रयास करें.कृपया अपना जूता निम्न पते पर भेजें -जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार,रायबरेली रोड, लखनऊ 226025 उत्तर प्रदेश.हमारी कोशिश है की हम शिक्षा को क्लास रूम से बहार लाकर जनता के सरोकारों से जोड़ सकें जिनसे आने वाले समय में हम विद्यार्थिओं को जनता के लिए सोचने वाला पत्रकार बना सकें .प्रोफेसर गोविन्द जी पांडेयजनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग
...