GangaBhatt
Part of Article - GangaBhatt
नाम : गंगा भट्ट पद : अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) एवं समाजसेवी - पर्वतीय महापरिषद, लखनऊनवप्रवर्तक कोड : 71183043 परिचय :पर्वतीय महापरिषद की महिला अध्यक्ष गंगा भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा, उत्तराखंड की निवासी हैं. इनके पिता सेना में अधिकारी रहे हैं. बचपन से ही वह बेहद प्रतिभावान रही हैं. खेल कूद में विशेष रुचि के कारण कक्षा 6 से ही विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना आरंभ कर दिया था. तकरीबन 26 मंडल, राज्य आदि प्रतियोगिताओं में एथलीट, कबड्डी व तलवारबाजी में गंगा भट्ट ने बहुत से स्वर्ण तथा रजत पदक जीते. इनकी शिक्षा-दीक्षा विवाह के पश्चात भी अनवरत जारी रही.संगठन के उद्देश्य :समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ कर गंगा जी दीन हीन लोगों के लिए कार्य तथा आखिरी पायदान तक के व्यक्ति को सहायता पहुंचाना चाहती हैं. पर्वतीय महापरिषद के जरिए लखनऊ के पर्वतांचली लोगों को एकत्रित कर एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं पर विचार करने का प्रयास गंगा जी करती रहती हैं. इसके अतिरिक्त "रामकृष्ण आशा समाजोत्थान समिति" के माध्यम से वें समाज सेवा का बिगुल बजा रही हैं. विवेकानंद जी के सिद्धांतो पर चलते हुए यह समिति युवाओं की शिक्ष...