Dr PrabhatKumar
Part of Article - Dr PrabhatKumar
स्वभाव से मृदुभाषी मगर प्रशासनिक स्तर पर सख्त रवैया अख्तियार करने वाले डॉक्टर प्रभात कुमार मेरठ के कमिश्नर हैं. उन्हें हाल ही में मेरठ का नया का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. डा. प्रभात कुमार को केन्द्र और प्रदेश में प्रशासनिक कार्य का लंबा अनुभव है.उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद दूसरी बार योगी सरकार ने प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधिकारीयों का तबादला किया है इसी के तहत डा. प्रभात को मेरठ का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. 1985 बैच के इस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मेरठ मंडल के कमिश्नर के साथ साथ ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे, औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर का अतिरिक्त प्रभार संभालने की जिम्मेदारी भी दी गई है. आपको बता दे कि यमुना अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार को सख्त फैसले लेने वाला अधिकारी माना जाता है. इससे पहले भी डॉ. प्रभात नोएडा अथॉरिटी में कार्यरत रहे हैं. वह बतौर डीसीईओ यहां करीब सवा साल तैनात रहे. नोएडा अथॉरिटी में एक समय काफी चर्चा में रहे प्लॉट अलॉटमेंट घोटाले की मुख्य आरोपी नोएडा की तत्कालीन सीईओ नीरा यादव के केस में प्रभात अहम...