SanjayKumar
Part of Article - SanjayKumar
नाम - संजय कुमार
पद – भाजपा पार्षद, शिप्रा सनसिटी, इंदिरापुरम वार्ड 100
नवप्रवर्तक कोड – 71183506
परिचय –
केवल अनुभव ही
सफलता का आधार नहीं होता, बल्कि निष्ठा, लगन और नवपरिवर्तन की अवधारणा व्यक्ति को सफलता
एवं सम्मान का परिचायक बनाती है. ऐसी ही कहानी है, जिला ग़ाज़ियाबाद से राजनीतिक
नवप्रवर्तक श्री संजय कुमार जी की, जिन्होंने मात्र एक वर्षीय कार्यकाल में न केवल
जनता से किये सभी वायदों को पूरा किया अपितु अपने वार्ड के अंतर्गत बहुत सी नई
योजनाओं का शुभारंभ कर जिले के विकास में सराहनीय पहल की.
संजय जी पिछले एक
वर्ष से “पूर्ण स्वछता, पूर्ण हरित नगर निगम” के ध्येय को लेकर ग़ाज़ियाबाद जिले से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्षद का पदभार संभाल
रहे हैं. शिप्रा सनसिटी, इंदिरापुरम वार्ड 100 से पार्षद संजय जी ने वर्ष भर की समयावधि के
दौरान वार्ड के अंतर्गत डिजिटल क्रांति का प्रारम्भ किया, जो अपने आप में एक
प्रायोगिक एवं सराहनीय प्रयास है. वर्तमान समय में वे भाजपा की नीतियों पर चलते
हुए न केवल संगठन को विस्तार प्रदान कर रहे हैं अपितु अपने कार्यक्षेत्र गाजियाबाद
को भी अनवरत विकास की राह पर अग्रसर...