SharafatAlvi
Part of Article - SharafatAlvi
नाम : शराफत अल्वीपद : नेता, इंडियन मुस्लिम लीग, गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश नवप्रवर्तक कोड : 71182971शराफत अल्वी बतौर राजनीतिज्ञ अपनी पहचान बनाने में जुटे हुए हैं. यह उनकी समाज के प्रति निष्ठा या राजनीति के मैदान में अपने आप को साबित करने की ललक ही कह लीजिए कि रोजी रोटी के लिए वेल्डिंग के व्यवसाय में जुटे शराफत अल्वी रोज मौका निकाल कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में लगे रहते हैं. यह उस क्षेत्र के लोगों का प्यार ही है कि शराफत अल्वी को वहां के लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त होता है और साथ ही साथ लोग उनके कार्यों में भी उनका सहयोग करते हैं. ढाई दशक के लंबे अरसे से यह गाजियाबाद में रह रहे हैं. अपने काम के सिलसिले में यह 1993 में गाजियाबाद आ गए और तभी से यहां के होकर रह गए. मूल तौर पर यह मेरठ के मसूरी गांव के रहने वाले हैं. भले ही यह लंबे वक्त से गाजियाबाद में रह रहे हैं मगर अपने गांव से वह अब भी जुड़े हुए हैं. इनका बचपन बेहद अभाव में गुजरा. इनके अब्बा एक साइकिल मैकेनिक थे. अब्बा की ही कमाई पर पूरा घर निर्भर था. यही वजह रही कि उन्होंने सिर्फ आठवीं तक की ही पढ़ाई की. आगे नहीं पढ़ पाने क...