Harish KumarSharma
Part of Article - Harish KumarSharma
हरीश कुमार शर्मा का तहसील इगलास के ही मूल निवासी हैं। समाज सेवा में उनका परिवार लगातार कार्य करता आ रहा था। इसी कड़ी में उनकी हमेशा से यह इच्छा रही कि समाज के लिए वह कुछ कर सके। लगातार उनका रुझान समाज सेवा में होने से लोगों के दिलों में उन्होने जगह बना ली। सन 2001 में महिला आरक्षित सीट होने के कारण उन्होने अपनी पत्नी कमलेश शर्मा को इगलास नगर पंचायत का चुनाव लड़ाया और इगलास की जनता ने भी उनका साथ दिया। जिससे 2001 में प्रथम बार उनकी पत्नी कमलेश शर्मा इगलास नगर पंचायत की अध्यक्षा चुनी गयी। इसके बाद उन्होने नगर के विकास की गंगा बहाने का कार्य किया। उन्होने सड़को, नाली, नालों आदि का निर्माण कराया। जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलायी। सन 2006 में उन्हे हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी वह लगातार समाजिक कार्य करते रहे और फिर एक बार जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया फिर क्या 2012 में उन्होने फिर इगलास नगर पंचायत का कुर्सी को हासिल कर लिया। हरीश शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकाल में उन्होने नगर में दो पार्क बनवाये है जिसमें बच्चे महिलाओं व बुजुर्गो को टहलने की व्यवस्था कराई गयी। नगर के गली-मौहल...