AshokKumar Advocate
Part of Article - AshokKumar Advocate
नाम : अशोक कुमार उपाध्याय पद : ब्लॉक प्रेसिडेंट , इगलास , अलीगढ़नवप्रवर्तक कोड : 71182876अशोक कुमार एक सामाजिक नवप्रर्वतक हैं। ग्रामीण परिवेश से ताल्लुख रखते हैं। पेशे से अधिवक्ता होने के साथ-साथ समाज में कमजोर व पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करना ही उनका कार्य है। विद्यार्थी जीवन से ही वे समाज के लोगों के लिए कार्य करते आ रहे हैं । अशोक कुमार ने इंटरमीड़ियेट की परीक्षा के बाद से ही गांव के लोगों के लिए सिचाई के पानी और नहरों कों लेकर काफी संघर्ष किया है। अशोक कुमार प्रयासरत हैं की वह अपने क्षेत्र में एक विद्यालय का निर्माण करायें। जिसमें गरीब कन्याओं सहित लोग अपने बच्चों को सही शिक्षा प्रदान कर सकें उन्हे वह शिक्षा गृहण करवाकर वह शिक्षित पीढ़ी का निर्माण करना चाहते हैं। उनका कहना है कि जब एक लड़की शिक्षित होगी तभी परिवार में संस्कृती व आने वाली नस्ल को सही रास्ता दिखा सकती है। बीए अध्यन के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने निजी खर्चे पर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में कमरे बनवाये। 1974 में जब साधनों की कमी होने पर लोग नहर के पानी में होकर गांव में आते-जाते थे तो उन्होने अपने प्र...