पुनरुत्थान ट्रस्ट दिल्ली स्थित एक एनजीओ है. इसका मुख्य उद्देश्य वंचित बच्चों, युवाओं और महिलाओं को प्रासंगिक शिक्षा, अभिनव स्वास्थ्य सेवा और बाजार-केंद्रित आजीविका कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाना है.
पीटर सेंज ने कहा था- "Sustainability, social equality and the environment are now business problems.
And corporate leaders can't depend on governments to solve them ..."
अर्थात-
"स्थिरता, सामाजिक समानता और पर्यावरण अब व्यापारिक समस्याएं हैं.
और कारपोरेट लीडर इसे हल करने के लिए सरकारों पर निर्भर नहीं रह सकते...”
सेंज के इसी दर्शन से प्रेरित हो के कुछ युवा पत्रकारों, छात्रों का एक समूह 2012 में एक साथ आए और पुनरुत्थान ट्रस्ट (गैर सरकारी संगठन) की स्थापना की. उन्होंने अपेक्षित और वंचित बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू किया.
पुनरुत्थान ट्रस्ट का मानना है कि जब तक नागरिक समाज के सदस्य विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होते हैं, तब तक स्थिर बदलाव नहीं होगा. 'सिविक चालित परिवर्तन' के इस सिद्धांत पर विश्वास करते हुए, पुनरुत्थान ट्रस्ट नागरिक समाज को अपने मिशन में भागीदार करने के लिए संवेदनशील बनाने का प्रयास करता है.