नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर शहीद स्मारक करने की मांग को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने की पहल
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Pandit Ashok Bhartiya 31
रसम संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में प्रमुख दायित्त्व का निर्वहन करने वाले सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में शहीद स्मारक भूमि पर बने मेट्रो स्टेशन का नाम नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से बदलकर शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही मेट्रो स्टेशन के अंदर शहीद स्मारक से संबंधित विवरण सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए, इसकी भी मांग संदीप त्यागी रसम के द्वारा रखी गयी है.
धरने के अंतर्गत संदीप जी के द्वारा सभी राजनीतिज्ञों और राजनीतिक दलो से अपील की गई थी कि वह अधिकारियों के पास जाएं और इस विषय का समाधान तलाश करें. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, पृथ्वी सिंह कसाना, रमेश चंद तोमर, विजय मोहन, बलदेवराज शर्मा, हिमांशुलव सचिव सोनी सहित अन्य राजनेताओं का शिष्टमंडल, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मिला और उन्होंने इस अपील पर कार्य का प्रयास किया. उनके इस प्रयास के लिए हम उनको शुभकामनाएं देते हैं तथा गाजियाबाद की जनता की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करते हैं.
शहीदों के सम्मान से जुड़े इस मसले को सुलझाने में प्रयासरत सभी राजनेताओं का साधुवाद है कि उन्होने राष्ट्रहित के लिए काम करने वाले ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता, जिसने आतंकवादियों की धमकी के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बिना श्रीनगर, कश्मीर के लाल चौक जैसी संवेदनशील जगह पर राष्ट्र ध्वज फहराने का काम किया है, की एक आवाज पर आगे बढ़कर समाधान निकालने का प्रयास किया है.
संयुक्त व्यापार मंडल आशा करता है कि प्रशासनिक अधिकारी महानगर और जिले भर की विस्फोटक होती स्थिति को समझते हुए शहीदों के सम्मान से जुड़े हुए इस विषय का शीघ्र समाधान तलाशेंगे ताकि गाजियाबाद की स्वाभिमानी जनता के स्वाभिमान को ठेस न लगे. समस्या का शीघ्र समाधान न करने की स्थिति में प्रशासन को चेतावनी दी जाती है कि इसके उद्घाटन को रोकने के लिए गाजियाबाद के सभी व्यापारी और सामाजिक संगठन मजबूर होंगे.
साभार
पंडित अशोक भारतीय
चेयरमैन, संयुक्त व्यापार मंडल