
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) समाजवादी पार्टी सर्वेश अंबेडकर ने सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें हार्दिक मान-वंदन अर्पित किया। दलितों, वंचितों,शोषितों का एकीकरण कर उनके उत्थान और विकास के लिए जीवन भर प्रयत्नशील रहे महान राजनीतिज्ञ, सामाजिक परिवर्तन के महानायक और बसपा के संस्थापक स्व कांशीराम जी की जयंती पर देशभर से उन्हें आत्मिक नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि मिल रही है। इस मौके पर उनके छायाचित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सर्वेश अंबेडकर ने काव्य रचना पेश की,
बड़ा ताकतवर था वो शख्स,
जो डा० अम्बेडकर को फिर से
जिंदा कर गया!!
बुद्ध, फुले, शाहू,
पेरियार,अम्बेडकर का
सच्चा वारिस था वो,
जो उनके अधूरे मिशन को,
एक नए शिखर तक
पहुंचा गया!!
मिशन की खातिर
अपना सब कुछ
कुरबान वो कर गया!!
बड़ा ज़िद्दी था वो शख्स,
जो सेहरे के बदले
अपनी माँ से
कफन की मांग कर गया!!
साइकिल पर निकला था
"साहब" वो अकेला,
जहाज़ में बैठने की हमारी
औक़ात वो बना गया;
बहुजन आंदोलन की अलख,
फिरसे वो जगा गया;
ताकत हमारे वोट की,
हमको वो समझा गया;
मांगनेवाले से उठाकर,
देनेवाला बना गया!!
जहाजो में उड़ने वाले
दुश्मनो को भी,
वो ज़मीन पर चलने को
मजबूर कर गया!!
बहुत महान था वो शख्स,
जो हमे मिशन सिखा गया!!
जो "बहुजन नायक" कहा गया!!
फक्र है हमे कि
उसके कैडर है हम,
जो आम आदमी से
"मान्यवर साहब" बन गया!!
भीम, रमा, सावित्री फुले का
बेटा वो "कांशी"
त्याग की एक
नई मिसाल बना गया!!
Leave a comment for the team.
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.
Code# 5{{ descmodel.currdesc.id }}
By
Sarvesh Ambedkar Contributors
Deepika Chaudhary
Amit Singh {{descmodel.currdesc.readstats }}
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ) समाजवादी पार्टी सर्वेश अंबेडकर ने सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें हार्दिक मान-वंदन अर्पित किया। दलितों, वंचितों,शोषितों का एकीकरण कर उनके उत्थान और विकास के लिए जीवन भर प्रयत्नशील रहे महान राजनीतिज्ञ, सामाजिक परिवर्तन के महानायक और बसपा के संस्थापक स्व कांशीराम जी की जयंती पर देशभर से उन्हें आत्मिक नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि मिल रही है। इस मौके पर उनके छायाचित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सर्वेश अंबेडकर ने काव्य रचना पेश की,
बड़ा ताकतवर था वो शख्स,
जो डा० अम्बेडकर को फिर से
जिंदा कर गया!!
बुद्ध, फुले, शाहू,
पेरियार,अम्बेडकर का
सच्चा वारिस था वो,
जो उनके अधूरे मिशन को,
एक नए शिखर तक
पहुंचा गया!!
मिशन की खातिर
अपना सब कुछ
कुरबान वो कर गया!!
बड़ा ज़िद्दी था वो शख्स,
जो सेहरे के बदले
अपनी माँ से
कफन की मांग कर गया!!
साइकिल पर निकला था
"साहब" वो अकेला,
जहाज़ में बैठने की हमारी
औक़ात वो बना गया;
बहुजन आंदोलन की अलख,
फिरसे वो जगा गया;
ताकत हमारे वोट की,
हमको वो समझा गया;
मांगनेवाले से उठाकर,
देनेवाला बना गया!!
जहाजो में उड़ने वाले
दुश्मनो को भी,
वो ज़मीन पर चलने को
मजबूर कर गया!!
बहुत महान था वो शख्स,
जो हमे मिशन सिखा गया!!
जो "बहुजन नायक" कहा गया!!
फक्र है हमे कि
उसके कैडर है हम,
जो आम आदमी से
"मान्यवर साहब" बन गया!!
भीम, रमा, सावित्री फुले का
बेटा वो "कांशी"
त्याग की एक
नई मिसाल बना गया!!