Ad
 Search
 Code
Searching...loading

Search Results, page {{ header.searchresult.page }} of (About {{ header.searchresult.count }} Results)

भभुआ प्रखंड के मोहन डड़वा गांव खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन

Kaimur (Bihar)

Kaimur (Bihar) Opinions & Updates

ByVikash Singh Vikash Singh   Contributors Princy Gupta Princy Gupta {{descmodel.currdesc.readstats }}

स्थानीय भभुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोहन डड़वा गांव स्थित निजी खेत में बने खेल मैदान में सोमवार को सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जहां मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में, भभुआ जिला परिषद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

भभुआ प्रखंड के मोहन डड़वा गांव खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन-स्थानीय भ

Ad

सूचनाओं के अनुसार, शुरुआती मैच रामपुर प्रखंड के मईटाड़ व चेनारी प्रखंड के लोहरा के बीच खेला गया। वहीं लोहरा की टीम ने निर्धारित 16ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 92 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टूर्नामेंट क्रिकेट मैच में लोहरा की टीम 45 रनों से विजेता बनी। वहीं इस दौरान, विकास सिंह ने सभी उपविजेताओ को पुरस्कृत करते हुए, सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया और खेल को शुरू कराया। 

भभुआ प्रखंड के मोहन डड़वा गांव खेल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन-स्थानीय भ

Ad

बताते चलें कि मौके पर खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इस गांव के युवाओं में खेल के प्रति दीवानगी है। खेल मैदान नही होने के बावजूद भी खेतों को पिच बनाकर इतना बड़ा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं का खेल के प्रति प्रेम एवं जुनून को दर्शाता है। वहीं उन्होंने कहा कि काश अगर इस गांव में खेल मैदान होता तो यहां के बच्चें बारहों मास प्रैक्टिस कर खेल के क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर पाते।

इस दौरान, उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाली राशि से गांव-गांव में खेल मैदान बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस गांव में भी समुचित जगह मिलने पर खेल मैदान बनकर तैयार कर दिया जाएगा जिससे खिलाड़ियों को बारहों मास अभ्यास करने का मौका मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि खेल से शरीर फिट होता है। इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। खेल के माध्यम से नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में स्पोर्ट्स में बेहतर जॉब के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए, कहा कि बिहार सरकार ने "मैडल लाओ नौकरी पाओ योजना" बनाई हुई है। जिसका बिहार के युवा लाभ उठा सकते है। वहीं इस उक्त अवसर पर विकास सिंह के साथ श्रीकांत बिन्द ,अखिलेश बिन्द,हिरा चंद्रवंशी ,नीतीश पाण्डेय, गुड्डू कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a comment for the team.
The researches on ballotboxindia are available under restrictive Creative commons. If you have any comments or want to cite the work please drop a note to letters at ballotboxindia dot com.

Code# 5{{ descmodel.currdesc.id }}