चतुर्थ ज्येष्ठ मंगल के पावन अवसर पर पार्षद आवास में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Saurabh Singh Contributors
Prachi Mishra 0
चतुर्थ ज्येष्ठ मंगल के परम पावन अवसर पर हिंदनगर वार्ड से स्थानीय पार्षद श्रीमती नेहा सौरभ सिंह कुशवाहा एवं सौरभ सिंह जी के आवास पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में अनेक गणमान्य एवं सम्मानित जनता ने उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य को सफल बनाया।
प्रमुख अतिथिगणों में अति आदरणीय एवं परम लोकप्रिय श्री कौशल किशोर जी (मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री), श्री सुरेश खन्ना जी (मा0 वित्तमंत्री- उ0प्र0 सरकार), डॉ0 श्री महेंद्र सिंह जी (मा0 पूर्व कैबिनेट मंत्री-उ0प्र0सरकार), श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी (मा0 सांसद), श्री वीरेंद्र तिवारी जी (चैयरमैन UPCLDF), श्री अरविंद त्रिपाठी 'गुड्डू' जी (मा0 एमएलसी), श्रीमती रेशू भाटिया जी (पुत्रवधू- मा0 महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी), मा0 विधायक श्री राजेश्वर सिंह जी के प्रतिनिधि श्री निखिल त्रिपाठी जी एवं कार्यालय प्रभारी श्री के0एन0 सिंह जी, नगर मंत्री श्री पुष्कर शुक्ला जी, लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार मिश्रा जी, पार्षद श्री कौशलेंद्र दिवेदी जी, पार्षद श्री कमलेश सिंह जी, पार्षद श्री विमल तिवारी जी पार्षद एवं नामित पार्षद श्री सरबजीत सिंह जी, मंडल अध्यक्षगण, व्यापार मंडल के अध्यक्षगण, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगणों सहित सम्मानित जनता उपस्थिति रही। सभी की उपस्थिति से भंडारे का कार्यक्रम अति उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ।
इस भंडारे में पदार्पण करने वाले समस्त अतिथिगणों एवं भंडारे को सकुशल संपन्न बनाने वाले सभी मित्रों-भाइयों का हार्दिक आभार सौरभ सिंह जी ने प्रकट किया और आशा जताई कि सभी पर प्रभु कृपा बनी रहे।