समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई
Leave a comment for the team.
रिसर्च को सब्सक्राइब करें
इस रिसर्च पर अपडेट पाने के लिए और इससे जुड़ने के लिए अपना ईमेल आईडी नीचे भरें.
ये कैसे कार्य करता है ?

जुड़ें और फॉलो करें
ज्यादा से ज्यादा जुड़े लोग, प्रतिभाशाली समन्वयकों एवं विशेषज्ञों को आकर्षित करेंगे , इस मुद्दे को एक पकड़ मिलेगी और तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद ।

संगठित हों
हमारे समन्वयक अपने साथ विशेषज्ञों को ले कर एक कार्य समूह का गठन करेंगे, और एक योज़नाबद्ध तरीके से काम करना सुरु करेंगे

समाधान पायें
कार्य समूह पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ समाधान की ओर क़दम बढ़ाएगा, साथ में ही समाज में से ही कुछ भविष्य के अधिनायकों को उभरने में सहायता करेगा।
आप कैसे एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं ?
क्या आप इस या इसी जैसे दूसरे मुद्दे से जुड़े हुए हैं, या प्रभावित हैं? क्या आपको लगता है इसपर कुछ कारगर कदम उठाने चाहिए ?तो नीचे फॉलो का बटन दबा कर समर्थन व्यक्त करें।इससे हम आपको समय पर अपडेट कर पाएंगे, और आपके विचार जान पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा फॉलो होने पर इस मुद्दे पर कार्यरत विशेषज्ञों एवं समन्वयकों का ना सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा, बल्कि हम आपको, अपने समय समय पर होने वाले शोध यात्राएं, सर्वे, सेमिनार्स, कार्यक्रम, तथा विषय एक्सपर्ट्स कोर्स इत्यादि में सम्मिलित कर पाएंगे।
समाज एवं राष्ट्र, जहाँ लोग कुछ समय अपनी संस्कृति, सभ्यता, अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने एवं सँवारने में लगाते हैं। एक सोची समझी, जानी बूझी आवाज़ और समझ रखते हैं। वही देश संसार में विशिष्टता और प्रभुत्व स्थापित कर पाते हैं।
अपने सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
हर छोटा बड़ा कदम मायने रखता है, अपने दोस्तों और जानकारों से ये मुद्दा साझा करें , क्या पता उन्ही में से कोई इस विषय का विशेषज्ञ निकल जाए।
क्या आपके पास कुछ समय सामजिक कार्य के लिए होता है ?
इस एक्शन ग्रुप के सहभागी बनें, एक सदस्य, विशेषज्ञ या समन्वयक की तरह जुड़ें । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक से संपर्क करें और अपने बारे में बताएं।
By
Manmohan Gama Contributors
Swarntabh Kumar
Anchal Mishra 0
दिनांक 1 जुलाई 2021 को समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर शहीदनगर मेट्रो स्टेशन जो अखिलेश यादव द्वारा निर्मित है, के पास आम लोगो को मिठाई गुलाब जामुन,व मास्क वितरण किया गया,उसके उपरांत पं मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली गई, साइकिल रैली को पूर्व महानगर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह एवं सपा पार्षद दल नेता हाजी मो कल्लन ने समाजवादी झंडा दिखा रवाना किया ,कार्यक्रम का संयोजन सत्तार मलिक, महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,युवा नेता समीर मंसूरी, अजीम मंसूरी ने किया।। साइकिल रैली शहीदनगर मेट्रो स्टेशन से प्रारंभ हो आराधना, राजबाग, जनकपुरी, शालीमार गार्डन, गणेशपुरी,शहीदनगर वार्ड 90, वार्ड 82, होते हुए वार्ड 34 शहीदनगर प्रथम सी ब्लॉक स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। समापन के दौरान,पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि सपा मुखिया बाल्यकाल से ही ओजस्वी विचार के धनी रहे है,उन्होंने सर्व प्रथम स्कूली शिक्षा धौलपुर मिलिट्री से ली उसके बदउन्होने सिविल एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की डिग्री मैसूर यूनिवर्सिटी से ली,सिडनी से भी एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त किए।
अखिलेश यादव जी को क्रिकेट,फुटवाल,व किताबो में हमेसा से रुचि रही है,उत्तरप्रदेश के सबसे कम उम्र 38 वर्ष की उम्र में मुख्यमंत्री बन सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश की राह पर लाए, परन्तु अब तो भय भूख, भ्रष्टाचार का चहु ओर बोल बाला है, खासकर अखिलेश यादव सहिबबबद की जनता को मेट्रो, फॉरेस्ट सिटी पार्क, एलिवेटेड रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड व फ्लाई ओवर,हिंडन पर दो लेन फ्लाई ओवर,हिंडन पर दो लेन फ्लाई ओवर,हिंडन से वसुंधरा को जोड़ने हेतु सड़क,व अंडर पास,साइकिल ट्रैक,इंदिरापुरम व नोएडा में जाने हेतु अंडर पास जैसे अनगिनत विकास कार्य किए,जनता से अपील की विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्यासी को विजयी बना विकास में भागीदार बने।
साइकिल चलाने वालों में मुख्यरूप से गुल मोहमद मंसूरी, परवेज खान, साबिर मलिक, गफ्फार मलिक, पप्पू सिद्दकी, राजू मंसूरी, अमित झा, संतोष झा, भूप झा, प्रकाश झा, मुनाजिर खान, जफर अली, फैयाज सैफी, शाहहबुद्दीन मिरासी, यूसुफ अंसारी, मंटू यादव, जाकिर अब्बासी, अरशद भाई, सुहान मलिक, मुद्दसिर, फईम, बुंदु सैफी, मिकाइल खान, सब्बीर खान, बृजेश सिंह, नबाब इदरीसी, शालू खान,अदीब कमाल मिर्जा, राजू निषादआदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने साइकिल चला 2022 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।