वार्ड 15, मैकरॉबर्ट गंज कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी से सौरभ देव जी कार्यरत
हैं. पार्षद जी के अनुसार वार्ड में तकरीबन 25,000 की आबादी का
रहवास है, जिनमें काफी कम जनसंख्या
शिक्षित है.
मिली जुली आबादी वाले इस
क्षेत्र में हर प्रकार के वर्ग निवास करते हैं और यहां 25% आबादी उच्च शिक्षित हैं. क्षेत्र में एक ओर जहां
विकसित सोसाइटी क्षेत्र है, तो वहीँ दूसरी ओर
यहां कुछ बस्तियां भी क्षेत्र में मौजूद है. कुल मिलाकर मैकरॉबर्ट गंज वार्ड में
तीन से चार बस्तियां हैं, जहाँ जीविका का
प्रमुख आधार दुकानदारी व छोटे-छोटे व्यापार इत्यादि हैं. इसके अतिरिक्त उच्च
शिक्षित वर्ग की अधिकतर जनता प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी है.
इस वार्ड की सबसे बड़ी प्रमुखता
यह है कि यहां पूरे कानपुर नगर की सबसे बड़ी ईदगाह हैं. जहां ईद के दिन दूर-दूर से
लोग आते हैं.
मैकरॉबर्ट गंज वार्ड में बड़े-बड़े
विद्यालयों के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय भी मौजूद हैं. लिहाज़ा यहां
शिक्षा व्यवस्था बेहतर है. वार्ड में बहुत से
प्राइवेट स्कूल जैसे विश्व विद्या मंदिर उपस्थित हैं, जो अच्छी शिक्षा के विकल्प हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधाओं की
बात की जाये, तो वार्ड में एक सरकारी
अस्पताल है, और साथ ही प्राइवेट नर्सिंग
होम भी मौजूद हैं. वेदांत अस्पताल वार्ड में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता
है.
वार्ड के पार्षद के अनुसार सामान्य समस्याएं जैसे पुरानी सीवरलाइन व पेयजल लाइन के साथ- साथ इस वार्ड में सबसे बड़ा मुद्दा है स्वच्छता व्यवस्था न होना. वार्ड में सफाई कर्मचारियों का काफी अभाव है. जिसके कारण समय से साफ-सफाई नही हो पति और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. जिससे स्थानीय लोगों को तो समस्या होती ही है, साथ ही विकास कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होती है.