बेहतर समाज की परिकल्पना करने भर से ही समाज बेहतर नहीं बन जाता. बल्कि उसके लिए जरूरत होती है वैसे लोगों की जो निरंतर समाज के लिए, समाज के विकास के लिए कार्य करते रहते हैं.
सामाजिक नवप्रवर्तकों की खोज हमारे समाज में जमीनी तौर पर कार्य कर रहे उन लोगों को समर्पित है जो समाज की बुनियाद को गढ़ने का कार्य करते हैं. दरअसल वह समाज की रीढ़ है उनके बिना बेहतर समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती.
आज ऐसे कितने लोग हैं जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए देश भर में जाने जाते हैं? इसका जवाब है बहुत कम, वैसे कुछ चुनिंदा ही लोग हैं जिन्होंने सामाजिक तौर पर अपनी एक पहचान बनाई है. ऐसे में जरूरत है उन लोगों को प्रोत्साहित किए जाने की जो सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं और समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इससे न ही उन लोगों को बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिल पाएगा, बल्कि इससे दूसरे लोग भी प्रेरित हो सकेंगे.
हम क्या करते हैं
बैलटबॉक्सइंडिया भारतीय समाज के सतत विकास के लिए जनसाधारण से जुड़ी समस्याओं पर अनुसंधान और उसपर आधारित स्थानीय मानव संसाधन के विकास में लगा एक संगठन है.
हम एक खुशहाल समाज चाहते हैं. उसके लिए हम मुख्यतः चार धुरियों को स्थापित कर कार्य करते हैं.
सर्वप्रथम हम आम समस्या यानी जनसाधारण से जुड़ी समस्या को पहचानने का काम करते हैं.
फिर हम दूसरी धूरी के अंतर्गत, उन समस्याओं को चिन्हित कर एक शोध आधारित तरीके से समाधान की खोज करते हैं.
समाधान या सही रास्ता पा कर उसे समाज की तीसरी धूरी यानी समस्याओं से जुड़े विशेषज्ञों और सामाजिक तौर पर सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मिलकर काम करते हैं जिससे असल में समस्या का मूल कारण का पता लगाकर आगे का कार्य किया जा सके.
हमारी चौथी धूरी उन समस्याओं का सामना कर रहे हैं प्रभावित जन है जिसके लिए हम और आप कार्य कर रहे हैं. जिससे एक खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सके और आपके सामाजिक कार्यों को उन तक लिपिबद्ध कर पहुंचाया जा सके.
हम समाज से जुड़ी समस्याओं के प्रति निरंतर तत्पर रहते हैं और हमारी यह कोशिश होती है कि समाज भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे. इसी दिशा में बैलटबॉक्सइंडिया उन सामाजिक नवप्रवर्तकों की खोज कर रहा है जो समाज की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहते हैं.
आपकी तलाश है हमें
क्या आप सामाजिक कार्यकर्ता हैं या गैर सरकारी संगठन? क्या आप हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों को उठाते रहे हैं? क्या आपके द्वारा आम जन में व्यापत समस्याओं को हमेशा से उठाया जाता रहा है? क्या आप समाज के लिए कार्य करते रहे हैं? क्या आप इन समस्याओं के निदान के लिए कार्य करते रहे हैं? क्या आपको जमीनी स्तर पर कार्य करना पसंद हैं? क्या आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपको उतना प्रोत्साहन नहीं मिल पाता है जितना कि आप उसके हकदार हैं? क्या आपको लगता है कि आपके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ी या मौजूदा पीढ़ी ही आगे तक याद नहीं रख पाएगी? अगर आपका जवाब हां है तो ऐसे में हमें आपके सहयोग की अपेक्षा है. जी हाँ, हमें आपकी तलाश है.
बैलटबॉक्सइंडिया आपकी तलाश को करेगा पूर्ण
हम बढ़ रहे हैं, हम बदल रहे हैं मगर हमें अभी बहुत बदलना है. हम सब में से अधिकतर लोगों ने देश को विकाशील से विकसित बनाने का स्वपनीला ख़्वाब देखा होगा. हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सीना चौड़ा कर भारतीय होने पर गौरवांवित होते होंगे. मगर हम में से कितने हैं जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हैं? जवाब होगा बेहद कम. हम में से बहुत समाज की बेहतरी के लिए बहुत कुछ करना भी चाहते होंगे मगर उन्हें सही माध्यम और मंच नहीं मिल पाता है. ऐसे में बैलटबॉक्सइंडिया आपकी इस तलाश को पूर्ण कर सकता है.
हमें है सामाजिक नवप्रवर्तकों की तलाश
हम अपने इस मुहिम के जरिए सामाजिक नवप्रवर्तकों की खोज कर रहे हैं. बैलेटबॉक्सइंडिया ने यह शुरुआत की है नवप्रवर्तकों की खोज से, जिससे कि हर वह सामाजिक सरोकार से जुड़ा व्यक्ति या संगठन जो समाज की समस्याओं पर कार्य कर रहा वह अपने कार्यों को लोगों के सामने दस्तावेज के रुप में प्रस्तुत कर सकता है.
इससे समाज को भी काफी सुविधा होगी और साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ा व्यक्ति या संगठन अपने कामों को व्यवस्थित तरीके से लोगों के सामने रख पाएंगे. अगर आप कोई कार्य करते हैं तो उसके लिए यह भी जरुरत है कि उसे सब तक पहुंचाया जाए. इससे आप जैसे लोग जो विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्य कर रहे हैं तक उन समस्याग्रस्त लोगों की पहुंच हो सकेगी जिनको आपकी जरूरत है. ऐसे में उन्हें यह भी पता होगा की कौन सा व्यक्ति उस काम के लिए बेहतर काम कर सकता है.
नवप्रवर्तकों से जुड़ने का आवाहन
हमारे समाज में कई सारी कमियां हैं. शिक्षा की व्यवस्था से लेकर शिक्षा का स्तर, अस्पतालों की कमी, भुखमरी, पीने का पानी, बिजली की व्यवस्था, नाले की व्यवस्था, गड्ढों से भरी सड़कें, प्रदूषण, नदियों का अतिक्रमण, बाढ़ आदि. ऐसी ढेर सारी कमियां हैं जिसे प्राथमिक तौर पर सुलझाया जाना चाहिए था. इन पर काम होता भी है मगर यह मुद्दे कहीं पीछे रह जाते हैं. ऐसे में हम उन नवप्रवर्तकों का आवाहन करते हैं जो समाज के विकास के लिए अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहते हैं. देश को बदलने और समाज के लिए कुछ करने की बातें तो सभी करते हैं मगर वास्तविक अर्थों में जब तक उसके लिए प्रयत्नशील ना हुआ जाए, कुछ किया ना जाए तब तक सब व्यर्थ है. आइए देश के विकास में हम अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करें. हम खुद को बदले और समाज को भी बदलने में अपनी भूमिका निभायें.
बैलटबॉक्सइंडिया है आपके लिए सामाजिक सरोकार को पूर्ण करने का एक मंच
हम जब समाज में रहते हैं तो ऐसे में हमारा दायित्व सामाजिक सरोकार के लिए काम करना भी होना चाहिए. मगर व्यस्त कार्यक्रम के साथ साथ हमारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण यह कार्य हमसे कहीं पीछे छूट जाता है. ऐसे में बैलटबॉक्सइंडिया ना सिर्फ आपके लिए सामाजिक सरोकार को पूर्ण करने का एक मंच देता है बल्कि आपके जिज्ञासु प्रविर्ती को भी मौका देता है. बैलटबॉक्सइंडिया अपने अनुसंधान, प्रयासों एवं प्रभावों से आपको जोड़ सामाज के विकास के साथ-साथ आपका भी सामाजिक विकास चाहता है. इससे ना सिर्फ आपका सामाजिक सरोकार पूर्ण होता है बल्कि समाज भी बेहतरी की दिशा में आगे बढ़ता है. हमारा और आपका प्रयास मिलकर भारत को एक बेहतर भारत बनाने की ओर आगे बढ़ सकता है.
हमारा उद्देश्य
हमारा उद्देश्य समाज में ऐसी प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है जो कि समाज को बेहतर समाज बनाने की दिशा में कार्य करते हैं. हमारा लक्ष्य ऐसे लोगों को आगे लाना है जो समाज के लिए अपना कीमती वक्त दे पाते हैं, चाहे वह कुछ घंटे ही सही मगर वह समाज के लिए कार्य करते हो. आज सबसे आसान काम खामियां निकालना है. हम सड़क पर चलते कूड़े की ढेर से गुजरते हुए नाक सिकोड़ लेते हैं, सड़कों में गड्ढों के कारण गिरते-गिरते बचते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, नाले का पानी जाम होकर सड़कों पर बहता रहता है और हम उससे बचते हुए निकल जाते हैं, हमारे सामने किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना हो जाती है और हम एक झलक देख कर उसे नजरअंदाज कर देते हैं, कई दूसरी समस्याओं को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं मगर खुद कुछ करते नहीं. हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों को बढ़ावा देना है जो कि इन समस्याओं से भागते नहीं, इन खामियों को सिर्फ गिनाते नहीं बल्कि उन्हें दूर करने का प्रयत्न करते हैं. आज की दौड़ती भागती जिंदगी और परिवार के लिए भी समय निकालने की जद्दोजहद के बावजूद ऐसे कई लोग हैं जो अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं. हमारा उद्देश्य उन लोगों को आप तक पहुंचाना है जिससे उनका उत्साह बढ़ पाए और अन्य लोगों के लिए भी यह प्रोत्साहन का कार्य कर पाए.
हमारी कोशिश
हमारी कोशिश होगी कि हम सामाजिक सुधार और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं वैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को सामने ला पाए जो वास्तव में सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि हम वैसे लोगों को बढ़ावा दे जो अपने ईमानदार कोशिशों से एक बेहतर समाज बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी यह कोशिश होगी कि हम लोगों के नकारात्मक विचार को बदल पाए जिसमें लोग किसी सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति पर उंगली उठाकर उस पर संदेह जाहिर करता है. जबकि जरूरत आज उन जैसे लोगों की हौसला अफजाई करने की है जो बेहतर समाज बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. हमारा यह प्रयास होगा कि समाज उन सामाजिक नवप्रवर्तकों की तरफ आशा भरी नजरों से देखे. हमारी कोशिश है कि हम सामाजिक सुधार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करके भारत को और बेहतर बना सके. सामाजिक क्षेत्र में कार्य का दायरा बेहद विशाल है इसलिए हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए और उनको दस्तावेजित कर पाएं जिससे लोगों तक उनका काम पहुंच सके.
सामाजिक नवप्रवर्तकों की खोज क्यों?
सामाजिक नवप्रवर्तकों की खोज भारत को बेहतर बनाने की सोच है. हमारा मानना है जब तक समाज में ऐसे आदर्श को स्थापित नहीं किया जाएगा, इन्हें बढ़ावा नहीं दिया जाएगा तब तक बेहतर समाज की परिकल्पना बेईमानी होगी. आज कहीं ना कहीं सामाजिक चिंतक से ज्यादा सामाजिक चेतना की जरूरत है. हमें बेहतर कल के लिए आज को बेहतर बनाना होगा. वैसे में सामाजिक नवप्रवर्तकों को आगे लाने की हमारी यह कोशिश इन मामलों में बेहद सफल साबित हो सकती है. कहते हैं कि लोग जब किसी को समाज के लिए बेहतर कार्य करते हुए देखते हैं तो उन्हें भी इससे प्रेरणा मिलती है. लोगों के अंदर भी समाज के लिए कुछ बेहतर करने की जागृति पनपती है. ऐसे में हम सामाजिक नवप्रवर्तकों द्वारा किये गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे उसकी जानकारी देंगे. हमें उम्मीद है सामाजिक नवप्रवर्तकों के प्रयासों को देख कर कई लोगों में सामाजिक चेतना जगेगी, इससे कई ऐसे लोग जुड़ेंगे जो इस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं या कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इससे प्रोत्साहन मिल पाए.
यह इसलिए भी है जरूरी
यह इसलिए भी जरूरी है कि हम जो कार्य करते हैं अगर उसे सराहा जाए तो यह हमारे लिए प्रोत्साहन का कार्य करता है और साथ ही हमारे विश्वास को बढ़ाता है जिस से निरंतर हमें कार्य करने का हौसला मिलता है. हमारी कई गैर सरकारी संगठनों से बातचीत हुई और हमने पाया कि उन्होंने समाज के लिए समाज के विकास के लिए कई कार्य किए हैं मगर धीरे धीरे लोग उसे भुला देते हैं. ऐसे में वह हतोत्साहित हो जाते हैं उनका मानना है कि उनके पास कोई ऐसा साधन ही नहीं है कि निरंतर वह अपने किए गए पिछले और अभी के कार्यों को लोगों तक पहुंचा सकें.
हमारा प्रयास है कि आप कल उन लोगों को भी जान सके जिसने आपके समाज को एक बेहतर समाज, आपके भारत को एक बेहतर भारत बनाने में अपना दिन रात एक किया है.
अधिक जानकारी के लिए coordinators at ballotboxindia.com पर संपर्क करें.