वार्ड 49, चिनहट द्वितीय लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाला
एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है. जिसमें पार्षद के तौर पर वर्ष 2017 से सावित्री देवी जी कार्यरत हैं. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 21-25,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 85 फीसदी के लगभग है. जीविकापार्जन के तौर पर इस
वार्ड में छोटे-छोटे व्यापारियों की संख्या अधिक है.
यदि वार्ड के परिसीमन की
बात की जाए तो विभूति खण्ड आंशिक,
गुलाम हुसैन पुरवा, रिसहा नया गांव, विजयी पुर, पासी पुरवा, ओमैक्स एल्डिको पार्शवनाथ पुलमेरिया अर्पाटमेंट विशेष खण्ड - 1, 2, 3, 4, वैभव खण्ड - 1, 2, 3, 4, विजयंत खण्ड - 1, 2, 3, 4 नर्रदा पुरवा, वास्तु खण्ड - 1, 2, 3 कठौता पुरवा गांव, तख्ता गांव, भरवारा गांव, विराज खण्ड-1, 2, 3, 4, 5, विनम्र खण्ड - 1, 2, 3, विकल्प खण्ड - 1, 2, 3 ये सभी इलाके चिनहट द्वितीय वार्ड के अंतर्गत शामिल हैं.
चिनहट द्वितीय वार्ड की
सीमाएं उत्तर में रेलवे लाइन तक,
दक्षिण में फैजाबाद रोड़
पर चिनहट तिराहे से पश्चिम की ओर राष्ट्रीय महिला पॉलटेक्निक के सामने लोहिया
हॉस्पिटल मोड़ तक, पूर्व में मल्हौर स्टेशन रोड़ तक तथा पश्चिम में गोमती नगर वार्ड तक
फैली हुई हैं.
चिनहट द्वितीय वार्ड में प्राइवेट
स्कूलों की संख्या काफी अधिक हैं. इसके अतिरिक्त इस वार्ड में कुछ इंटर व डिग्री
कॉलेज भी मौजूद है. स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से वार्ड में कुछ प्राइवेट
हॉस्पिटल व नर्सिंग होम मौजूद हैं.
स्थानीय सुविधाओं के तौर
पर वार्ड में पार्क व मार्केट्स इत्यादि भी मौजूद हैं, जो क्षेत्रीय जनता के टहलने एवं खरीदारी के लिए अच्छे विकल्प हैं.
वार्ड की प्रमुख समस्याओं
की बात करें तो सड़कों की स्थिति क्षेत्र में काफी ख़राब है. जिसके कारण आमजन को
आवागमन में असुविधा होती है. इस समस्या से आमजन को निज़ात दिलाने के पार्षद जी का
कार्य अनवरत रूप से जारी है.