वार्ड 35, चिनहट प्रथम लखनऊ जिले के अंतर्गत आने वाले इलाकों में से एक है, जहां पार्षद के पद का निर्वहन भारतीय जनता पार्टी से स्नेहलता राय कर रही हैं और इनके पति अरुण राय यहां से पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहे हैं. लखनऊ के वार्डों में शामिल इस वार्ड में मिश्रित जनसंख्या का निवास है. जनगणना 2011 के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 30-35,000 है तथा यहां की साक्षरता दर 74 फीसदी के लगभग है.
वर्ष 2017 में हुए परिसीमन के अनुसार चिनहट प्रथम वार्ड का विस्तार आनन्द विहार, चिनहट बाजार, बलरामनगर, हरूनी मस्जिद, पासियाना, बुद्ध विहार आंशिक, गुलिस्ता कॉलोनी, एल्डिको कॉलोनी, दुर्गापुरी, यमुना विहार, अशरफ विहार, सतरिख रोड़ एल्डिको ग्रीनवुड, हंस विहार, आर.के पुरम एवं चिनहट तिराहे से मल्हौर स्टेशन रोड़ के बायी ओर नगर निगम सीमा तक स्थित मौहल्ले विराज खण्ड 4 का आंशिक भाग, रेलवे कालोनी (निकट भरवारा) हनिमैन होमोपैथिक हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटलम, विनीत खण्ड 1, 2, 3, 4, 5, झलिहनपुरवा, हुसड़िया अम्बेडकर कालोनी सहित तक हैं.
वही वार्ड की सीमाओं की बात करें तो चिनहट प्रथम उत्तर में फैजाबाद रोड, चिनहट तिराहे से नगर निगम सीमा तक (हुसड़िया चौराहे से हनिमैन होते हुए सहारा हॉस्पिटल से गेट 1 की दक्षिण दिशा में नगर निगम सीमा तक), दक्षिण में रेलवे लाइन, पूर्व में रामा डिग्री कॉलेज नगर निगम सीमा तक, पश्चिम में मल्हौर स्टेशन रोड़ पर चिनहट तिराहे से रेलवे लाइन तक (हुसडि़या चैराहे से दक्षिण की ओर शहीद पथ के समांतर रेलवे क्रासिंग तक) वार्ड का परिसीमन हैं.
समय के साथ विकसित हुए इस वार्ड में काफी प्रसिद्ध मंदिर व मस्जिद भी मौजूद हैं. हरुनी मस्जिद, दुर्गा मानस मंदिर, हनुमान जी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल बहुत से श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बिंदु है. इसके अतिरिक्त वार्ड में आमजन के टहलने के लिए पार्क भी मौजूद है.
स्थानीय निवासियों के लिए
मूलभूत सुविधाओं की बात यदि की जाए तो वार्ड में सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के
साथ-साथ डिग्री कॉलेज भी मौजूद हैं. यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से देखा जाए तो
वार्ड में काफी संख्या में प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम भी मौजूद है. जिनमें
हनीमैंन हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल इत्यादि
शामिल हैं.