नाम : ज़फर खान
पद : पार्षद प्रतिनिधि (सपा), शाहगंज, वार्ड-67, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184395
परिचय
शाहगंज, प्रयागराज के
सबसे पुराने पार्षदों में से एक ज़फर खान आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय हैं. सबको समान
रूप से साथ लेकर कार्य करने वाले ज़फर खान का निवासस्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही
प्रयागराज हैं. पिता के आकस्मिक देहांत के चलते वह केवल नौंवी तक ही शिक्षा
प्राप्त कर पाए. आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए व उनके निदान के लिए
वह सदैव प्रयासरत रहते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जफ़र खान ने युवावस्था में
मुलायम सिंह के भाषण से प्रेरित होकर राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया था.
वह आरंभ से ही समाजवादी पार्टी की नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित रहे हैं, इसी
के चलते उन्होंने सपा के बैनर तले ही वर्ष 2000 से निरंतर 4 बार पार्षद पद पर
सेवाएं दी हैं और तब से लेकर वर्तमान तक वह समाजवादी पार्टी के लिए ही कार्य कर
रहे हैं.
इस बार महिला आरक्षित सीट
होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी नाज़रीन बेगम को चुनाव में भागीदारी कराई, जिसमें
उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वर्तमान में नाज़रीन बेग़म वार्ड 67, शाहगंज से पार्षद पद का वहन कर रही हैं और जफ़र खान बतौर
पार्षद प्रतिनिधि अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
ज़फर खान के अनुसार उनका
क्षेत्र भीड़भाड वाला होने के कारण यहां समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. क्षेत्र
में सीवर लाइन डलवाई जा रही है, परन्तु उनकी
गुणवत्ता बेहद ख़राब है, जो कुछ वर्ष ही
चल पाएंगी. इससे पूर्व भी सीवर लाइन डाली गयी थी. जिनकी स्थिति आज भी सही है. साथ
ही क्षेत्र में सड़कों की काफी बदतर हालत है.
इसके अतिरिक्त उनके
अनुसार पेयजल की स्थिति भी अच्छी नही है. 20-25 मिनट तक बदबूदार पानी आने से
स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र में समस्याएं बहुत हैं,
पर उन पर कार्य करने वाला कोई नही है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
ज़फर खान ने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया. इसके साथ ही उन्होंने सीवर
लाइन की भी व्यवस्था करायी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
वर्तमान भारत में देश का
सबसे प्रमुख मुद्दा शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा का है. उनका मानना है कि देश में
सबको मूलभूत सुविधाएं समान रूप से प्राप्त होनी चाहिए. जनता की छोटी-छोटी जरूरतों
को समझकर सरकार को नीतियों व योजनाओं का निर्माण होना चाहिए. इसके साथ ही महिलाओं
को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए, तभी देश तरक्की कर पाएगा.
tag on profile.





