नाम : पूर्णमासी गुप्ता
पद : पार्षद (भाजपा), काजीपुर, वार्ड-52, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड : 71184257
परिचय
पूर्णमासी गुप्ता भारतीय
जनता पार्टी से नेता व कार्यकर्ता हैं. जो क्षेत्रीय राजनीति से काफी अरसे से जुड़े
हुए हैं. पूर्णमासी जी का निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र वाराणसी (उ.प्र.) हैं. वह
जिले के काजीपुरा, वार्ड – 52 से पार्षद के रूप में
अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पूर्णमासी जी ने स्नातक किया हुआ है तथा
शिक्षा पूर्ण करने के बाद से ही वह क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय योगदान दे रहे
हैं. पूर्णमासी गुप्ता ने वर्ष 1984 में काशी यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा
प्राप्त की है तथा उनका सम्पूर्ण परिवार शिक्षा को बहुत अधिक महत्त्व देता है.
राजनीतिक पर्दापण
व्यवसाय के साथ-साथ
राजनीति में भी समय देने वाले पूर्णमासी गुप्ता ने सर्वप्रथम वर्ष 1985 से स्वयं
सेवक संघ से जुड़ कर कार्य किया. इसके पश्चात वह बजरंग दल व विश्व हिंदु परिषद से
भी जुड़े. तत्पश्चात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वार्ड से
लेकर मंडल अध्यक्ष व महानगर तक विभिन्न पदों तक का सफ़र तय किया.
उसके पश्चात उन्होंने वर्ष
2006 में अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाया, जिसमें उन्हें
सफलता प्राप्त हुई. फिर वह 2012 में भी पार्षद रहे. वर्तमान में वह पुनः काजीपुरा,
वार्ड-52, वाराणसी से भाजपा पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
सामाजिक अगुवाई
जनकल्याण के कार्यों में रूचि रखने वाले मेराज जी खेती के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय है. उनका यही मानना रहा है कि राजनीति के माध्यम से समाज के लोगों से ज्यादा-ज्यादा जुड़ा जा सकता है और उनकी समस्याओं के निज़ात के लिए भी राजनीति ही बेहतर माध्यम है. इसीलिए उन्होंने करियर के रूप में राजनीति को ही चुना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने वार्ड के प्रमुख मुददों पर पूर्णमासी जी का कहना है कि क्षेत्र में सीवर व सड़कों की प्रमुख समस्या है. इसके अतिरिक्त नाली, सफाई आदि मुद्दों पर कार्य चल रहा है. किन्तु जल-कल विभाग अपने दायित्वों को लेकर काफी लापरवाह है. जिसके चलते वाटर लाइन व सीवर लाइन से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
पूर्णमासी गुप्ता ने सड़कों, जलभराव व स्वच्छता पर भी काफी विकास कार्य कराए
हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में मौजूद एक तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए भी
काफी प्रयास किए है. साथ ही आवागमन की सुविधा हेतु उन्होंने अपने क्षेत्र में मार्ग
की उचित व्यवस्था कराई. इसके अतिरिक्त अभी भी अन्य विकास कार्य भी जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनका मानना है कि हमारे देश को सुरक्षा की ओर ध्यान देने की काफी आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार काफी अच्छी-अच्छी नीतियाँ व योजनाएं आमजनों के लिए लागू कर रही है. जिससे लोग सरकार के प्रयासों की सराहना कर रहे है और उन्हें अपना समर्थन भी दे रहे हैं.