नाम : ज़िया उबैद
पद : पार्षद (कांग्रेस), सरायगढ़ी, वार्ड-43, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184251
परिचय
ज़िया उबैद कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हैं, जो कि क्षेत्रीय राजनीति में लम्बे अरसे से जुड़े हुए हैं. वह प्रयागराज (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में वह सरायगढ़ी, वार्ड – 43 से पार्षद हैं और वार्ड के विकास कार्यों में लोगों को सेवाएं दे रहें हैं. ज़िया उबैद ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है तथा राजनीति के साथ ही वह जनहित के कार्यों में भी लगे रहते हैं.
सामाजिक अगुवाई
ज़िया उबैद के अनुसार उनका क्षेत्र काफी पिछड़े इलाकों में आता है. जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को अपना कार्य कराने में काफी दिक्कतें आती हैं. उनका नाम मतदाता सूची में भी नही है. सरकार द्वारा बनाई गयी नई-नई योजनाओं से आमजन लाभान्वित नही हो पाते. वह आमजन के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझते हैं, उनके अनुसार यदि लोगों की सहायता करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नहीं है. उन्होंने राजनीति को लोगों की समस्याओं के निवारण का जरिया समझा और इससे जुड़कर आज वह जनहित के कार्यों में संलग्न हैं.
राजनीतिक पर्दापण
छात्र राजनीति से राजनीतिक क्षेत्र में भूमिका निभा रहे ज़िया उबैद के अनुसार, उनके राजनीतिक सफ़र का ज्यादातर समय कांग्रेस में ही व्यतीत हुआ है, युवावस्था से ही वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. उन्होंने पार्टी में रहते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें कार्यकारिणी सदस्य (नगर निगम), मुख्य सचेतक कांग्रेस पार्षद दल इलाहाबाद, महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस इत्यादि पद शामिल हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
ज़िया उबैद के अनुसार, उनका वार्ड प्रमुख रूप से स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा की उचित व्यवस्था न होने जैसी समस्याओं से ग्रसित है. उनका मानना है कि स्थानीय निवासी सफाई को लेकर जागरूक नहीं है, क्षेत्र में सुबह 10 बजे के आसपास कूड़ा उठा दिया जाता है, इसके बावजूद भी लोग गंदगी फैलाते रहते हैं.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में अस्पताल की व्यवस्था है परन्तु जो सुविधा अस्पतालों में होनी चाहिए वह नहीं है, जिस कारण लोगों को अन्य अस्पतालों में ईलाज के लिए जाना
पड़ता है. साथ ही क्षेत्र में शिक्षा की भी उचित व्यवस्था नही है, इसी वजह से काफी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित है और
शिक्षा को लेकर क्षेत्र के लोग बिलकुल भी जागरूक नही है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
कराए गए प्रमुख कार्यों पर ज़िया उबैद का कहना है कि अपने वार्ड में उन्होंने अब तक
विभिन्न विकास कार्य कराएं हैं,
जिसके अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र
में अभी तक लगभग 9 ट्यूबवेल लगवाए, जिससे पेयजल की
उचित व्यवस्था हो सके.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
जनता के लिए सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य भी कराया. साथ ही लगभग हर क्षेत्र
में सीवर लाइन की भी उचित व्यवस्था है. इसके अलावा कोई भी समस्या सामने आती है, तो उन पर कार्य होता ही रहता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर अवलोकन
भ्रष्टाचार को राष्ट्र का
सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए ज़िया उबैद का कहना है कि आम आदमी को रिश्वतखोरी
स्वयं से खत्म करनी होगी, तभी इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है. इसके
अतिरिक्त उनके अनुसार वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण कही न कही देश में सम्प्रदायवाद
की भावना को बढ़ावा मिला है.
साथ ही सरकार ने कश्मीर में शांति कायम करने के लिए 370 धारा व 35 ए को समाप्त किया. सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला काफी सराहनीय है. इस निर्णय के कारण कश्मीर में शांति कायम हुई है और आतंकवाद गतिविधियाँ भी कम हुई है.