नाम : ज़रीना खातून
पद : पार्षद (कांग्रेस), वार्ड-96, जाजमऊ (उत्तरी), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड :
71183783
परिचय
ज़रीना खातून कांग्रेस पार्टी से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं तथा लम्बे समय से राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बना चुकी ज़रीना जी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद पर अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रही हैं. युवावस्था से ही नेतृत्त्व क्षमता में माहिर ज़रीना जी सदैव जनकल्याण के कार्यों में आगे रहती थी तथा वह समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लेकर चलने का ध्येय रखती हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 24 वर्षों से राजनीति में सक्रिय ज़रीना जी का जीवन बेहद ही संघर्षपूर्ण रहा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के अंतर्गत कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया. परन्तु कुछ विरोधी पार्टियों द्वारा उनकी जमीन व मकान जब्त कर लिया गया, इतनी विषम परिस्थिति होने पर भी उन्होंने हार नही मानी और लगातार संघर्ष करती रही.
निरंतर 2 बार जनता के पूर्ण समर्थन से पार्षद पद पर सेवाएं देने वाली ज़रीना जी वर्तमान में वार्ड 96, जाजमऊ (उत्तरी) से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रजाई व गद्दे कातने का कार्य करने वाली ज़रीना जी ने जब समाज से जुड़कर लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से सुनना आरंभ किया, तब उन्हें महसूस हुआ की लोगों से जुड़ना बेहद आवश्यक है. आमजन को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीतिक मार्ग का चयन किया.
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं
जाजमऊ (उत्तरी) से पार्षद ज़रीना जी का कहना है कि उनके वार्ड में सीवर की काफी परेशानी है, जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या निरंतर बनी रहती है. जलभराव का मुख्य कारण सड़कों का जगह-जगह से खोद देना है. इन पर ध्यान न देने से यह समस्या बरसात के समय और भी विकराल रूप ले लेती है. क्योंकि इससे पूर्व यहां सड़कों व सीवर का कार्य कराया जा चुका था. परन्तु लाइन दुबारा डलने के कारण नगर निगम द्वारा सड़के पुनः खोद दी गयी है. सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों ने आवागमन में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त
क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या का भी सामना करना पड़ता है, जिसका कारण क्षेत्र
में हैण्डपंप व सबमर्सिबल का अभाव होना है.
संपन्न विकास कार्य
पार्षदीय कार्यकाल में अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ज़रीना जी ने अपने परिश्रम व जनता के सहयोग से क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने हेतु नाले तथा नालियों के निर्माण कर इंटरलॉकिंग कार्य आरम्भ कराया. जिससे स्थानीय निवासियों को इस समस्या से निज़ात मिले.
इसके साथ ही उन्होंने जाजमऊ
(उत्तरी) वार्ड में बिजली के पॉल व एलइडी लाइट भी लगावाई हैं, जिससे मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था हो सके.
इसके अलावा ज़रीना जी ने पेयजल की समस्या से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए क्षेत्र में 4-5 हैंडपंप की व्यवस्था भी कराई और अभी भी बहुत से इलाकों में यह प्रयास अनवरत रूप से जारी है.