नाम-योगेंन्द्र सिंह
पद- पार्षद, वार्ड 100 किदवई नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड-71183734
परिचय-
किदवई नगर वार्ड से पार्षद योगेन्द्र सिंह जी वर्ष 1995 से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. कार्यक्षेत्र कानपुर में सामाजिक और राजनैतिक रूप से कार्यरत योगेन्द्र जी ने एमए, एमकॉम, एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है और समाजहित की भावना के चलते उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वर्तमान में निर्दलीय पार्षद के तौर पर योगेन्द्र जी वार्ड 100 किदवई नगर उत्तरी से कार्यरत है.
राजनीतिक पदार्पण-
वर्ष 1995 से राजनीति में सक्रिय योगेन्द्र जी नगर निगम में उपसभापति एवं सभापति के रूप में कार्यरत रहे हैं. केडीए बोर्ड में भी वें लोकहित के कार्य करते रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से राजनीति ज्वाइन करते हुए उन्होंने पार्षद पद के लिए किदवई नगर से चुनाव लड़ा और निरंतर 3 बार से पार्षद रह चुके हैं.
संपन्न विकास कार्य-
योगेन्द्र जी के अनुसार क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर जन सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन जमीनी जरूरतों जैसे पेयजल की समस्या, सीवर लाइन की समस्या इत्यादि से क्षेत्र अभी उबर नहीं पाया है. विकास कार्यों को देखें तो योगेंद्र जी ने स्टेडियम का निर्माण करवाया, जो लोगों के मनोरंजन और बेहतर स्वास्थ के लिए लाभप्रद सिद्ध हो रहा है.
स्टेडियम में झूले, कोर्ट और जिम मौजूद है, साथ ही क्षेत्र में बेहतर रोड की व्यवस्था है. जिससे आवाजाही में वाहनों को दिक्कत नहीं होती. इन कार्यों को लेकर कठिनाई भी जरूर होती है, जिसमें नगर निगम से फंड को लेकर जूझना पड़ता है. इन कठिनाइयों के बावजूद क्षेत्र में सभी ब्लाक्स के बेहतर रखरखाव की जिम्मेदारी का निर्वहन योगेंद्र जी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-
योगेन्द्र जी के अनुसार देश में लोगों के बीच अपनत्व का भाव एवं भाईचारे की भावना समाप्त होती जा रही है, जो देश की प्रगति के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है. इस दिशा में हमें अवश्य ही ध्यान देना होगा.