Name- Yogendra Singh
Designation- Sarpanch Daultabad, Sector 103 Gurugram
Badge number- 71182945
Program associated- Political Innovator
योगेंद्र जी दौलताबाद गाँव के प्रधान हैं ।योगेंद्र जी समाजसेवा के प्रति बचपन से ही संजीदा
रहे हैं । दौलताबाद गुरुग्राम क्षेत्र के पास का गाँव है । दौलताबाद को अब सेक्टर 103 के रूप में घोषित कर दिया है । जिससे इस क्षेत्र का विकास और अच्छे से हो सकता है । एक किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाले योगेन्द्र सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में गांव के विकास के लिए अनेकों कार्य किये हैं। 20 जनवरी को उनके कार्यकाल को दो वर्ष पूर्ण हो जायेगें। अभी
तक उन्होने गांव
के विकास के
लिए नाली और
खरंजों का निर्माण कराया
है ।
योगेंद्र जी गाँव के ही लोगों के साथ मिलकर अपने स्तर पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । गाँव में पानी की समस्या खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं । शुरू में यहाँ पानी के टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की जाती थी । वर्तमान में सरकार के सहयोग से पूरे गाँव मे पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है । वही कई समाज के लोगों के लिए अलग-अलग चौपालों का निर्माण भी योगेन्द्र सिंह के द्वारा कराया जा रहा है। पानी की व्यवस्था को लेकर उन्होने गांव में तीन बुस्टिंग स्टेशनों का निर्माण कराया है जिससे ग्रामीणों को पानी की सुचारु व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
वहीं खुले में शौच को लिए योगेन्द्र सिंह ने
सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया है। वही गांव में तीन पोखरों का निर्माण
कराया है। जिसमें दो नई पोखरों का निर्माण व एक पोखर का बाउन्ड़ीवॉल सौन्दर्यीकरण
का कार्य कराया जा रहा है। अभी हाल ही में पानी के लिए गांव में अंडरग्राउंड पाईप
लाइन के कार्य को अमलीय जामा पहनाया जा रहा है। वही शमशान घाट में पानी व छत
निर्माण का कार्य उन्ही के कार्यकाल में कराया गया है ।
दौलताबाद के सेक्टर बनने के
बाद गंदे पानी की व्यवस्था चरमरा गई थी जिसका पानी लोगों के खेत में जाने लगा वहां
लोगों की फसलों व खेत में काफी नुकसान को देखते हुए तत्काल नाले का निर्माण करा
रहे हैं। जिससे पानी निकासी व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके। गांव की सभी
गलियों में इंटरलॉकिंग का कार्य उनके दो वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण कर दिया गया
है।
गाँव के विकास के लिए योगेंद्र जी ने सराहनीय प्रयास किये हैं । इन्होंने गाँव की पंचायती जमीन का फण्ड करा कर उसके ब्याज से गांव के विकास का कार्य किया
। बिजली , पानी की समस्या को दूर किया । गांव
में 18 एकड़ जमीन में गौशालाएं बनी हैं । जहाँ
1000 गायों का पालन किया जा रहा है । इस गौशाला को 24 गांवों
के लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है। इन्ही 24 गांव के लोगों के द्वारा चंदा
एकत्रित कर उनके पालन-पोषण व देखभाल का कार्य किया जा रहा है।
योगेंद्र जी ने गाँव में बालक / बालिकाओं के लिए अखाड़े बनवाने का कार्य किया । गाँव में पार्क भी बनवाया । स्कूलों को परेशानी में पूर्ण सहयोग करके वहाँ होने वाली कमियों को दूर कर वहाँ समय - समय पर उचित व्यवस्था उपलब्ध करायी हैं । योगेंद्र जी ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में भी गाँव को सुविधाएं दिलवाने के अथक प्रयास किया । वही कई समाज के लोगों के लिए अलग-अलग चौपालों का निर्माण भी योगेन्द्र सिंह के द्वारा कराया जा रहा है।
गाँव के विकास कार्य के लिए सरकार से किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं ली जाती , अपने गाँव
के उत्पादन कार्यों से प्राप्त राशि को गाँव के विकास में लगाया जाता है । हालांकि
सरकार की ओर से निर्माण कार्यों या विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आती है ।मोदी सरकार
को व उनकी नीतियों को योगेंद्र जी सही मानते हैं । गांव का वातावरण शांति पूर्ण होने
से किसी भी कार्य में बाधा का सामना नही करना पड़ता है ।
गाँव के प्राकृतिक विकास के
साथ ही स्कूल , आई आई
टी कॉलेज खुलवाने के प्रयास में योगेंद्र जी का सतत प्रयास कर रहे हैं । कई ग्रामपंचायतों की मदद से गाँव के पास मेडिकल कॉलेज बनवाने की भी इच्छा रखते हैं । इसी के साथ बेटियों
की सुरक्षा और उनकी पढ़ाई की ओर भी निरन्तर ध्यान देते हैं । योगेंद्र जी का मत बेहतर
शिक्षा व गाँव का विकास की ओर है । योगेंद्र जी अपने कार्यों के प्रति हमेशा कार्यरत
रहते हैं ।