नाम – योगेंद्र
कुमार राय
पद – विधायक
प्रत्याशी, भारतीय जनक्रांति दल, दानापुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड - 71184879
भारतीय जन क्रांति दल से बिहार में सक्रिय राजनीतिज्ञ योगेंद्र कुमार राय दानापुर विधानसभा से विधायक पद के प्रत्याशी रहे हैं और वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में उन्हें 592 वोट प्राप्त हुए थे. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के दानापुर का मोहल्ला खगादी है. पेशे से सेना में सेवाएं दे चुके योगेंद्र कुमार राय ने खगौल, दानापुर के जगत नारायण कॉलेज से इंटरमीडिएट की है.
दानापुर विधानसभा की जानकारी
बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दानापुर विधानसभा क्षेत्र, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और यहां स्थित पुराना पानापुरम, कासीमचक, हेतनपुर, पतलापुर, गंगहारा और मानस ग्राम दियारा पंचायत क्षेत्र का हिस्सा हैं.
एफिडेविट के अनुसार योगेंद्र कुमार राय की चल संपत्ति का ब्यौरा
योगेंद्र कुमार राय द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 2 लाख 95 हजार रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 15,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे पीएनबी गोपालपुर, पीएनबी दानापुर और सहारा दानापुर में उनकी कुल जमा संपत्ति 2,20,000 रूपये है. उनके पास वाहन के रूप में एक 60 हजार रूपये की हीरो पैशन प्रो मोटर बाइक है. हैं.
एफिडेविट के अनुसार योगेंद्र कुमार राय की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में योगेंद्र कुमार राय के नाम पर कत्था के खागरी रोड पर 680 वर्ग फीट की कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 25 लाख रूपये है.