नाम : वसीम अहमद
पद : पार्षद (सपा),
तुलसीपुर, वार्ड-48, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184326
परिचय
प्रयागराज के तुलसीपुर
वार्ड 48 से समाजवादी पार्टी के अंतर्गत पार्षद के रूप में कार्य कर रहे वसीम अहमद
आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के
उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा. आजीविका के संचालन हेतु उनका स्वयं का व्यवसाय
भी है.
राजनीतिक पर्दापण
युवावस्था से ही वसीम
अहमद का राजनीति की ओर रुझान रहा है, साथ ही गरीब वर्गों की
आबादी ज्यादा होने के चलते उन्होंने बेहद करीब से क्षेत्र की समस्याओं को देखा और जाना
है, जिसके चलते उन्होंने महसूस किया कि क्षेत्र के विकास लिए
राजनीति से बेहतर अन्य कोई माध्यम नहीं है.
समाज विकास के उद्देश्य
से उन्होंने पार्षद पद के लिए चुनाव में भागीदारी की. जिसमें आमजन के समर्थन से
उन्होंने सफलता प्राप्त की. जिसके माध्यम से जन समर्थन के साथ जीत भी हासिल
हुई.
सामाजिक अगुवाई
विद्यार्थी जीवन से जनहित
के कार्यों में वसीम अहमद आगे रहे हैं. उनका मानना है कि अपने घर-परिवार के लिए
व्यक्ति को नौकरी व व्यापार करना भी जरूरी होता है, जिससे वह अपने
परिवार का भरण पोषण कर सके. परन्तु व्यवसाय से जो समय बच पाता है, उसका सदुपयोग करते हुए जनता की सेवा करना जरूरी होता हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
अपने क्षेत्र के मुद्दों
पर वसीम अहमद का कहना है कि उनके क्षेत्र में पेयजल की काफी समस्या, जिसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया. परन्तु अभी
तक इस समस्या पर कोई गौर नही किया गया.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में सीवर लाइन के लिए सड़के खोदी गयी परन्तु अभी तक उन सड़कों के सुधार के लिए कोई
कार्य नही कराया गया.
संपन्न विकास कार्य
वसीम अहमद के अनुसार क्षेत्र
की समस्याओं पर अभी ज्यादा कार्य नही किया गया है. क्षेत्र में टूटी सडकों पर भी
कार्य किया जाएगा.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
उनके अनुसार वर्तमान समय
में देश की प्रमुख समस्या बेरोजगारी है. उनका मानना है कि बेरोजगारी से उनका वार्ड
बेहद प्रभावित है. क्षेत्र में युवाओं को उनकी शिक्षा के अनुसार नौकरी नही मिल पा
रही. सरकार को रोजगार की स्थिति में सुधार करने के लिए योजनाएं लानी चाहिए, क्योंकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं.