नाम – वसीम अहमद
पद – सभासद प्रतिनिधि, वार्ड 9
नुरुद्दीनगर, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय
उन्नाव के नुरुद्दीनगर वार्ड 9 से कांग्रेस पार्टी के
अंतर्गत कार्यरत वसीम अहमद जी स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षशील है. क्षेत्र
के बेहतर विकास की मंशा से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा. जीविका के संचालन
हेतु ठेकेदारी का कार्य कर चुके वसीम जी की पत्नी नसरीन बेगम नुरुद्दीनगर वार्ड से
सभासद हैं और वसीम जी स्थानीय विकास में उनका सहयोग कर रहे हैं.
राजनीतिक जीवन
बाल्यकाल से ही राजनीति की ओर वसीम जी का रुझान रहा है, साथ
ही मलिन बस्ती क्षेत्र होने के चलते उन्होंने बेहद करीब से नुरुद्दीनगर की
समस्याओं को देखा और परखा है, जिसके चलते उन्होंने महसूस किया कि स्थानीय विकास के
लिए राजनीति से बेहतर अन्य कोई विकल्प नहीं है.
समाज विकास के उद्देश्य से वसीम जी ने सर्वप्रथम वर्ष 2006
के चुनावों में भागीदारी की. साथ ही वर्ष 2017 के चुनावों में उन्होंने महिला सीट
से अपनी पत्नी नसरीन बेगम को चुनावों में उतारा और उन्हें बेहतर जन समर्थन से जीत
भी हासिल हुई.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वसीम जी के अनुसार उनका वार्ड एक मलिन बस्ती के रूप में
जाना जाता है, जिसके चलते यहां विकास कार्यों में भी बदहाली देखी जा सकती है. उनके
अनुसार वार्ड में सड़कों की हालत बेहद ख़राब है, जलभराव की समस्या यहां आम है. साथ
ही बिजली के तार बेतरतीब तरीके से लगे होने के कारण हमेशा कोई न कोई दुर्घटना होती
रहती है, जिससे स्थानीय निवासियों को जान-माल का खतरा भी बना रहता है.
वार्ड में सबसे बड़ा मुद्दा पेयजल के लिए लाइन नहीं होना है.
वसीम जी के अनुसार विगत डेढ़ सालों के प्रयास के बाद भी क्षेत्र में पाइपलाइन की
व्यवस्था नहीं हो पाई है. जल संकट के अतिरिक्त वार्ड में मार्ग प्रकाश की भी
व्यवस्था नहीं है और यहां मौजूद नाले की सफाई नहीं होने के कारण स्वच्छता संबंधी
दिक्कतें भी वार्ड में काफी अधिक हैं.
वसीम जी ने विकास कार्यों के लिए विधि सूचक द्वारा
हस्ताक्षर भी करवाए हैं, साथ ही बहुत से प्रार्थना पत्र भी इन सभी समस्याओं के
चलते अधिकारियों को दिए जा चुके हैं, जिन पर अभी तक कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हो
पाई है. सिटी मजिस्ट्रेट एवं डीएम को इन्हीं समस्याओं के चलते बहुत से पार्षद अपना
इस्तीफ़ा भी दे चुके हैं, किन्तु फिर भी कोई काम नहीं हो पाया है. वसीम जी उम्मीद
करते हैं कि भविष्य में कोई ठोस कदम इस दिशा में उठाया जाएगा.
संपन्न विकास कार्य
सभासद प्रतिनिधि के अपने कार्यकाल के दौरान वसीम जी ने स्थानीय जनता के राशन
कार्ड, प्रमाण पत्र इत्यादि बनवाने में काफी सहायता की है, साथ ही जरूरतमंद वर्ग
की महिलाओं को नि:शुल्क सिलेंडर दिलवाने में भी उन्होंने योगदान दिया.