नाम : वकार अहमद
पद : सभासद (निर्दलीय), जवाहर नगर, वार्ड-10, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184212
परिचय
वकार अहमद उन्नाव के जवाहर
नगर वार्ड 10 से सभासद के रूप में निर्दलीय कार्यरत हैं. कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि
नहीं होने पर भी आमजन के सहयोग से उन्होंने इस क्षेत्र का चयन किया, जिसके चलते किसी भी पार्टी से टिकट न मिलने के कारण भी उन्होंने निर्दलीय
चुनाव में भागीदारी कर राजनीति में पदार्पण किया.
सामाजिक अगुवाई
क्षेत्र के लोगों की
समस्याओं को करीब से समझते हुए उन्होंने सामाजिक कल्याण कार्यों की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत वह लोगों की समस्या को सुनते और उन्हें दूर करने का प्रयास करते
थे. इसी सेवा भाव से उन्होंने जन सहयोग से राजनीति में कदम रखा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र की समस्याओं
पर वकार अहमद का मानना है कि उनके क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करना चाहते हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़कों
व नालियों की है. क्षेत्र में कई जगह सीवर नहीं पड़े हैं और जहां पड़े हुए हैं, वहां ठीक तरह से कनेक्ट नहीं हैं. नालियों से पानी के निकासी का रास्ता न होने
के कारण पानी का जमाव एक ही जगह हो जाता है और बरसात के समय यह स्थिति और भी भयावह
हो जाती है. जिसके कारण क्षेत्र में कई बीमारियां पनप रही है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
वकार अहमद का मानना है कि
बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है. उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार बड़े स्तर
पर उपलब्ध होने चाहिए. जिससे देश प्रगतिशील हो सके.