नाम : वकार अहमद
पद : पार्षद प्रतिनिधि (सपा), स्वामी विवेकानंद, वार्ड-34, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184046
परिचय
वकार अहमद एक स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र लालबाग, अयोध्या में जाने जाते हैं. उनका निवास स्थान एवं कार्य क्षेत्र दोनों ही अयोध्या है. आरंभ से ही राजनीतिक क्षेत्र में रूचि रखने वाले वकार अहमद विगत काफी वर्षों से क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी मुखत जहां इसी वार्ड से समाजवादी पार्टी के अंतर्गत कार्य कर रही हैं.
राजनीतिक पर्दापण
लोककल्याण के कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े वकार अहमद स्वयं भी राजनीति का हिस्सा रहें हैं और उन्होंने औपचारिक रूप से चुनावों में भागीदारी वर्ष 2017 में पार्षदीय चुनावों से की थी. इससे पूर्व वह समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहते थे, जिसके चलते आम जनता ने उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने के लिए अपना समर्थन दिया और उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
सामाजिक अगुवाई
वकार अहमद के अनुसार उनका रुझान बचपन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है. उन्हें निर्धन व असहाय लोगों की मदद करना अच्छा लगता था, जिसके कारण उन्होंने स्थानीय निवासियों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य करना आरम्भ किया. उनके अनुसार क्षेत्र के लोग केवल औपचारिकता की पूर्ति के लिए वोट डालते थे. इसीलिए उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का मन बनाया. उनके इसी सेवा भाव के चलते जनता ने भी उन्हें पार्षद प्रतिनिधि के रूप में स्वीकार किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
विवेकानंद वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि वकार अहमद का कहना है कि उनके वार्ड में शिक्षा से संबंधित काफी समस्याएं हैं. क्षेत्र में एक भी इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं हैं और जो स्कूल क्षेत्र में मौजूद है, वहां अध्यापकों की संख्या बेहद कम हैं. उचित प्रकार शिक्षा व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती.
इसके अतिरिक्त वार्ड में बिजली की व्यवस्था अंडर ग्राउंड है. जिस कारण बरसात के समय स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही क्षेत्र में सीवर की समस्या बहुत अधिक है. सड़क व गलियां जर्जर हो चुकी है. वर्तमान में निगम लगातार धन के अभाव का हवाला देता रहता है, साथ ही नालियां भी बेहद बदतर स्थिति में हैं. जिसकी वजह से आमजन को जलभराव की स्थिति से रूबरू होना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत वकार अहमद ने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया. जिससे स्थानीय निवासियों के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो सकें.
इसके साथ ही उन्होंने जलभराव की समस्या से आमजन को निज़ात दिलाने के ध्येय से सीवर की उचित व्यवस्था करायी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने पूरे वार्ड में लाइट की व्यवस्था करायी. जिससे मार्ग में प्रकाश उचित रूप से हो सकें. इसके अलावा अभी भी अन्य विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था उचित न होना उनके अनुसार मुख्य समस्या है, जिस पर वह समझते हैं सरकार को ध्यान देने की आवयश्कता है. उनका मानना है कि शिक्षा प्रणाली बेहतर न होने के कारण ही बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होती है. समाज यदि शिक्षित होगा तो देश को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता.