नाम : व्यास देव
प्रसाद
पद :
विधायक (भाजपा) सीवान, बिहार
नवप्रवर्तक
कोड : 71186793
सीवान विधानसभा क्षेत्र से विधायक व्यास देव
प्रसाद ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से सीवान जिले के फतेहपुर
मोहल्ला, वार्ड न. 33 के रहने वाले
हैं. उन्होंने वर्ष 1962 में सिवान के वी.एम.एम.ई हाई स्कूल से मैट्रिक तक शिक्षा
प्राप्त की, इसके बाद वर्ष 1965 में
राजेंद्र कॉलेज से इंटर की पढाई की और वर्ष 1968 में छपरा से स्नातक तक शिक्षा
प्राप्त की है.
सीवान विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के सीवान
जिले के अंतर्गत आने वाला सीवान (विधान सभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के
बाद सिवान नगर परिषद सहित सिवान सामुदायिक विकास खंड; बैहरिया सीडी ब्लॉक की लकरी,
पकरी, औरे, लकरी दरगाह,
कैलागढ़ उत्तर, कैलगढ़ दखिन, सुंदरपुर और हथिगई ग्राम पंचायतें इत्यादि के
सम्मिश्रण से बना है. वर्ष 1951 में हुए प्रथम विधानसभा चुनाव में सिवान विधानसभा
से कांग्रेस पार्टी से शंकर नाथ ने सफलता हासिल की थी. वर्तमान में भाजपा से व्यास
देव प्रसाद विधायक पद पर कार्य कर रहें हैं.
एफिडेविट के अनुसार व्यास देव कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले व्यास देव प्रसाद के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास नकद धनराशि 15,000 है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 1,90,000 रुपए जमा वाहनों में उनके पास बोलेरों कार है, जिसकी कीमत एफिडेविट में नही दर्शायी गयी.है. 24,84,421 की उन्होंने पोस्टल सेविंग करायी हुई है. 37,85,000 की उन्होंने एल.आई.सी पालिसी भी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास स्कार्पियो कार, मोटर साइकिल, मारुती जेन कारें हैं, जिनकी कीमत 16,84,320 है. इसके अलावा व्यास सेव प्रसाद व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं. जिनकी कीमत एफिडेविट में नहीं दी गयी है.