नाम : विष्णु शंकर
पद : चेयरमैन नगर पंचायत, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183833
परिचय
राजनीति के माध्यम से सामाजिक
कार्यों में सक्रिय विष्णु शंकर जी हैदराबाद, उन्नाव के निवासी हैं. इंटर तक
शिक्षा प्राप्त करने वाले विष्णु जी पारिवारिक तौर पर किसान समुदाय से जुड़े हैं, तथा वह कृषि भी करते हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनैतिक नहीं होने पर भी समाज
कल्याण की ओर उन्मुख होकर उन्होंने काफी पहले ही जनकल्याण के कार्य आरम्भ कर दिए
थे. उन्होंने राजनीति के माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्य करने शुरू किए तथा आज
भी वह विकासात्मक कार्य अनवरत रूप से जारी हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सभासद के पद पर कार्यरत
विष्णु जी ने इसी पद के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया. इसके पश्चात किसानों
की हरिजन सीट आई, उन्हें लोगों का काफी समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से
उन्होंने निर्दलीय चुनाव में भागीदारी कर सफलता प्राप्त की. वह राजनीति के साथ-साथ
समाज सेवा में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में वह नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर
अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
विष्णु जी के क्षेत्र में
कोई भी प्रमुख समस्या नहीं है. थोड़ी बहुत समस्या आवारा पशुओं की है, जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं, इसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं. जनता को आवारा पशुओं
से निज़ात दिलाने के लिए वह प्रयास कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने प्रयासों से विष्णु
जी ने क्षेत्र में गौशाला का निर्माण कार्य आरम्भ कराया. जिससे गौवंश की सेवा की
जा सके. साथ ही उन्होंने बहुत सी सड़कों का निर्माण कार्य भी कराया. इसके अतिरिक्त
उन्होंने क्षेत्र में शौचालयों का भी निर्माण कराया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर विष्णु
जी का कहना है कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से जनता काफी खुशहाल है. सरकार ने
विभिन्न योजनाओं व नीतियों द्वारा लोगों को लाभान्वित किया है.