नाम : वीरेंद्र कुमार भारती
पद : पार्षद (सपा) जहांगीराबाद, वार्ड-11, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184276
परिचय
वीरेंद्र कुमार भारती
प्रयागराज के जहांगीराबाद वार्ड-11 से पार्षद के रूप में समाजवादी पार्टी के बैनर
तले कार्यरत हैं. युवावस्था से ही राजनीतिक क्षेत्र में रुझान होने के चलते
उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. वर्तमान में वह पार्षद के पद पर रहते हुए राजनीतिक
क्षेत्र के साथ-साथ जनकल्याण के कार्यों में भी संलग्न रहते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
समाज सेवा के कार्यों से
जुड़े वीरेंद्र कुमार भारती विगत कुछ वर्षों से जनसेवा में सक्रिय हैं. उन्होंने
जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए ही इस क्षेत्र को चुना और यहीं से अपने
राजनीतिक सफ़र की शुरुआत भी की.
सामाजिक अगुवाई
उनका क्षेत्र काफी पिछड़ा
हुआ रहा है, जिसमें काफी वर्षों से
कोई विकास कार्य नही हुए. साथ ही यदि किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत पड़ती तो भी कोई
सहायता के लिए आगे नहीं आना चाहता था, यही वजह रही की
उन्होंने राजनीति के माध्यम से लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
स्थानीय समस्याओं में वह
सबसे बड़ी समस्या अपने क्षेत्र में नाली की व्यवस्था न होना मानते हैं. उनका कहना
है कि क्षेत्र में नालियों पर ध्यान नही दिया जा रहा है, साथ ही क्षेत्र में एक भी स्कूल या सरकारी अस्पताल भी नही है.
संपन्न विकास कार्य
उनके अनुसार उन्होंने अपने वार्ड में काफी संख्या में नालियों का निर्माण कार्य कराया. इसके अतिरिक्त अभी हाल फ़िलहाल जो नई आबादी बसी है, वहां तक बिजली की व्यवस्था करने का कार्य भी जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार वर्तमान समय
में देश के अलावा सरकार को छोटे-छोटे क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, क्षेत्रों में सरकारी अस्पताल न होने के कारण लोग ईलाज के
अभाव में मर जाते है. साथ ही स्कूलों की व्यवस्था भी काफी सारे क्षेत्रों में नही
है. इसीलिए सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए सरकार को कार्य करने चाहिए.