नाम : वीरेंद्र सिंह
पद : विधायक (भाजपा)
मरहारा विधानसभा (एटा)
नवप्रवर्तक कोड :
71184981
मरहारा विधानसभा क्षेत्र
से विधायक पद पर कार्य कर रहे वीरेंद्र भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने
वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली, जिसमें उन्हें सफलता
प्राप्त हुई. वह मूल रूप से एटा जिले के अम्बरपुर ग्राम, मरथरा देवकिशन, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने
वर्ष 1995 में आगरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा
प्राप्त की है. इसके साथ ही उनका कृषि व स्वयं का व्यवसाय भी है.
मरहारा विधानसभा
की जानकारी
बता दें कि कि मरहारा विधानसभा
क्षेत्र एटा जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 105वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 68 हजार के लगभग रही. मरहारा विधानसभा सीट
में अब तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है. वर्तमान
में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र की है.
एफिडेविट के
अनुसार वीरेंद्र की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में
भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त करने वाले वीरेंद्र के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 7,00,000 रूपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न
बैंकों जिनमें सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया व केनरा बैंक जैसे
बैंकों में 28,48,267 रूपये डिपाजिट हैं. वीरेंद्र के पास हीरो होंडा की बाइक
है, जिसकी कीमत 52,000 रूपये है.
उनकी पत्नी व उनके पास कुल मिलाकर 26,20,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार वीरेंद्र की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में वीरेंद्र के नाम पर नगला में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 60,00,000 रुपए है. इसके साथ ही उनके पास शक्ति नगर में 156.5 वर्ग फीट की 35,00,000 गैर कृषि भूमि है. इसके साथ ही उनके पास 500 वर्ग फीट की अम्बरपुर में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 6,00,000 है.
tag on profile.





