नाम : विनोद कुमार
पंकज
पद : विधायक प्रत्याशी
(सपा) हयाघाट (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185837
हयाघाट विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी विनोद कुमार पंकज ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के हरहाछा, बहेड़ी के रहने वाले
हैं. उन्होंने वर्ष 2002 में दरभंगा के एलएनएम यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट की
शिक्षा प्राप्त की है, साथ ही वर्ष 2007 में
उन्होंने सी.एम लॉ कॉलेज से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की.
हयाघाट विधानसभा की जानकारी
दरभंगा जिले में आने वाला
हयाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत शामिल है.
वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
हयाघाट विधानसभा क्षेत्र हयाघाट सामुदायिक विकास खंड; बहेरी के उत्तर के अथर उत्तर, अथर दक्षिण, बालीगांव,
भाछी, बिथौली, चकवा भरवारी, धनौली, गंगरदरा शिवराम, गुजरौली रमौली,
हरहाचा, हथौरी उत्तर, हथूरी दक्षिण, जोराजा, मिटुनिया, निमिथी, पगड़ी, सुसारी तुर्की और थाटोपुर इत्यादि के सम्मिश्रण
से बना है.
2015 के सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने हयाघाट विधानसभा सीट पर सफलता
प्राप्त कर और लोजपा प्रत्याशी के रमेश चौधरी को हराया था.
एफिडेविट के अनुसार
विनोद कुमार पंकज की चल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार विनोद
कुमार पंकज के पास 60,000 रुपए की नकद धनराशि
है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 5,77,582 है. इसके अलावा 1,57,000 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास टाटा सूमो ग्रैंड कार है, जिसकी कीमत 4,00,000 है. इसके साथ
ही विनोद कुमार पंकज व उनकी पत्नी के नाम पर 1,05,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
विनोद कुमार पंकज की अचल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





